राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

अमेरिका में हत्या की साजिश के कथित भारतीय आरोपी ने अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया: रिपोर्ट

CC0 / TryJimmy / Jail
Jail - Sputnik भारत, 1920, 11.01.2024
सब्सक्राइब करें
संघीय अभियोजकों ने 52 वर्षीय निखिल गुप्ता पर पिछले वर्ष नवंबर में अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता रखने वाले खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को अमेरिकी धरती पर मारने की नाकाम साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था।
निखिल गुप्ता के वकील ने अदालत के दस्तावेजों में कहा कि भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को चेक गणराज्य में हिरासत में रहने के दौरान उनके मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसमें लंबे समय तक एकांत कारावास भी शामिल है।

इसके अतिरिक्त अदालती दस्तावेज़ में यह भी साफ किया गया है कि गुप्ता आखिरी बार 2017 में संयुक्त राज्य अमेरिका में थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कथित आरोपी गुप्ता के परिवार ने बताया कि उनकी निखिल तक "पहुंच सीमित" है, इसके अतिरिक्त उन्हें कांसुलर तक पहुंचने की अनुमति नहीं है।

अमेरिकी जिला न्यायाधीश विक्टर मारेरो ने 8 जनवरी को गुप्ता के वकील द्वारा दायर प्रस्ताव का जवाब देने के लिए सरकार को तीन दिन का समय दिया था। सरकार ने बुधवार को जिला अदालत में दायर अपने जवाब में कहा कि खोज सामग्री मांगने वाले गुप्ता के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया जाना चाहिए, मीडिया ने बताया।
अमेरिकी सरकार ने 15 पन्नों के अपने उत्तर में लिखा है कि सुपरसीडिंग अभियोग में आरोपों के साथ-साथ भाड़े के लिए हत्या की साजिश और उस षड़यंत्र को आगे बढ़ाने में गुप्ता के कथित कार्यों के बारे में अतिरिक्त तथ्यात्मक विवरण निहित हैं।
The U.S. Capitol is seen through a window in the Russell Senate Office Building in Washington, March 15, 2023.  - Sputnik भारत, 1920, 07.12.2023
राजनीति
पन्नू की आतंकी धमकियों को नजरअंदाज कर, अमेरिका ने भारत की साख पर उठाया सवाल
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала