राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

'मोदी को चुनते हैं' नारे के साथ बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अभियान किया शुरू

© AP Photo / Ajit SolankiSupporters of India's ruling Bharatiya Janata Party(BJP) hold portraits of Prime Minister Narendra Modi during a public meeting ahead of the upcoming Gujarat state assembly elections in Mehsana, India, Wednesday, Nov. 23, 2022.
Supporters of India's ruling Bharatiya Janata Party(BJP) hold portraits of Prime Minister Narendra Modi during a public meeting ahead of the upcoming Gujarat state assembly elections in Mehsana, India, Wednesday, Nov. 23, 2022.  - Sputnik भारत, 1920, 25.01.2024
सब्सक्राइब करें
पिछले दो चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है, जहां 2014 में भाजपा को 282 वहीं 2019 में 303 सीटें मिली थी, जो पार्टी के लिए रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन था।
भारत में सभी पार्टियों ने अपने अपने स्तर पर आगामी आम चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक नए नारे "मोदी को चुनते हैं" के साथ अपना चुनाव अभियान शुरू किया।
पार्टी ने अभियान शुरू करने के साथ एक 2 मिनट 10 सेकंड का वीडियो भी साझा किया। इस वीडियो में गाने के जरिए बताया गया है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्यों पसंद करते हैं। जारी किए गाने में मोदी सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई कई सरकारी योजनाओं को दिखाया गया है। इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी), हर घर नल योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्य हैं।
अभियान का वीडियो 'फर्स्ट टाइम वोटर्स कॉन्क्लेव' सम्मेलन में लॉन्च किया गया। इसमें संगीत वीडियो के जरिए दिखाया गया कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी ने करोड़ों भारतीयों के सपनों और आकांक्षाओं को वास्तविकता में बदल दिया है।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नमो नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सभी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह संदेश दिया।

नड्डा ने कहा, "आज एक सुंदर प्रस्तुती भी बनाई गई है, जो देश के लिए सोचने वाले, देश के लिए सपने देखने वाले युवाओं की आकांक्षाओं को एक छोटी सी प्रस्तुती में दिखाएगा। जब हम शब्दों में व्यक्त करते हैं तो कहते हैं, 'सपने नहीं हकीकत' बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।"

दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कुछ ही महीनों में आम चुनावों के लिए तैयार है और भाजपा की पूरी कोशिश होगी कि पीएम मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटों के साथ चुने जाए।
भाजपा के नजरिए से देखा जाए तो हाल ही में राम मंदिर अभिषेक समारोह या पिछले साल तीन विधानसभा चुनावों में जीत उनके लिए आम चुनावों में जीत की हैट्रिक में मुख्य भूमिका निभा सकते है। वहीं इसके विपरीत विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक में साफ तौर पर दरारें देखी जा सकती है, जो बीजेपी के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है।
An election officer puts the indelible ink mark on the finger of a voter in Chachiyawas, near Ajmer, India, Saturday, Nov. 25, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 11.01.2024
Sputnik मान्यता
AI-जनित डीपफेक द्वारा भारत की चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने का खतरा: विशेषज्ञ
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала