डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

आसियान देशों में विदेशी तैनाती के हिस्से के रूप में ICG जहाज मनीला खाड़ी में पहुंचा

© Photo : Social mediaICG Vessel arrives in Manila to demonstrate marine pollution response capabilities towards India-ASEAN initiative
ICG Vessel arrives in Manila to demonstrate marine pollution response capabilities towards India-ASEAN initiative - Sputnik भारत, 1920, 26.03.2024
सब्सक्राइब करें
इस तैनाती के दौरान जहाज को मनीला (फिलीपींस), हो ची मिन्ह (वियतनाम) और मुरा (ब्रुनेई) में बंदरगाह पर कॉल करने के लिए निर्धारित किया गया है। जहाज विशेष समुद्री प्रदूषण नियंत्रण उपकरण और प्रदूषण प्रतिक्रिया विन्यास में एक चेतक हेलीकॉप्टर से सुसज्जित है।
भारतीय तटरक्षक बल (ICG) का एक विशेष प्रदूषण नियंत्रण जहाज "समुद्र पहरेदार" तीन दिवसीय यात्रा पर 25 मार्च, 2024 को फिलीपींस के मनीला खाड़ी में पहुंचा। यह विशेष प्रदूषण नियंत्रण जहाजों की यात्रा एक व्यापक पहल का हिस्सा है।
इसका उद्देश्य ICG समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया क्षमताओं का प्रदर्शन करना और फिलीपीन तट रक्षक (PCG) के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के अलावा आसियान क्षेत्र में समुद्री प्रदूषण के प्रति साझा चिंता और संकल्प करना है।
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि यह जहाज 25 मार्च से 12 अप्रैल, 2024 तक आसियान देशों अर्थात् फिलीपींस, वियतनाम और ब्रुनेई में विदेशी तैनाती पर रहेगा। भारतीय तटरक्षक बल द्वारा आसियान देशों में यह तैनाती लगातार तीसरी है। इससे पहले ICG के प्रदूषण नियंत्रण जहाजों ने वर्ष 2023 में इस पहल के हिस्से के रूप में कंबोडिया, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड और इंडोनेशिया का दौरा किया था।

बयान में कहा गया, "जहाज ने सरकार की पहल "पुनीत सागर अभियान" में भाग लेने और साझेदार देशों के साथ समन्वय में इसे अंतरराष्ट्रीय पहुंच प्रदान करने के लिए 25 राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) कैडेटों को भी शामिल किया है। एक विदेशी विनिमय कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, NCC कैडेट, ICG जहाज चालक दल, भागीदार एजेंसियों के कर्मियों, भारतीय दूतावास/मिशन कर्मचारियों और स्थानीय युवा संगठनों के समन्वय में जहाज के बंदरगाह कॉल के दौरान समुद्र तट की सफाई और इसी तरह की गतिविधियों में शामिल होंगे।"

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में भारत के पूर्वी तट पर तैनात ICGS समुद्र पहरेदार की कमान उप महानिरीक्षक सुधीर रवींद्रन के अधीन है। इन वर्षों में "समुद्र पहरेदार" ने प्रदूषण प्रतिक्रिया, आईएमबीएल/ईईजेड निगरानी, अंतरराष्ट्रीय अपराध-विरोधी और समुद्री खोज और बचाव (एसएआर) सहित विभिन्न तटरक्षक अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।

इंडो पैसिफिक के दो छोर

वहीं दूसरी तरफ फिलीपींस के विदेश सचिव एनरिक मनालो के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हम न केवल महत्वपूर्ण समुद्री राष्ट्र हैं, बल्कि हम इंडो पैसिफिक के दो छोर हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यह भी एक तथ्य है कि हम दो ऐसे राष्ट्र हैं जो वैश्विक शिपिंग के लिए असाधारण प्रतिबद्धता रखते हैं। अब, जैसे-जैसे हमारा रिश्ता बढ़ रहा है, रक्षा और सुरक्षा पर नज़र रखना स्वाभाविक है। साथ ही सहयोग के अन्य पहलुओं को देखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
Pakistan's second-largest naval air station in Turbat under attack - Sputnik भारत, 1920, 26.03.2024
विश्व
तुर्बत स्थित पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नौसैनिक हवाई अड्डे पर BLA का हमला
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала