विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

ईरान द्वारा इजराइल पर हमले के बाद भारत ने तनाव कम करने का किया आह्वान

© AP Photo / Tomer NeubergIsraeli Iron Dome air defense system launches to intercept missiles fired from Iran, in central Israel, Sunday, April 14, 2024.
Israeli Iron Dome air defense system launches to intercept missiles fired from Iran, in central Israel, Sunday, April 14, 2024.  - Sputnik भारत, 1920, 14.04.2024
सब्सक्राइब करें
ईरान ने रविवार सुबह को सीरिया में अपने वाणिज्य दूतावास पर 1 अप्रैल के हवाई हमले के जवाब में इजराइल पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने रविवार सुबह कहा कि इजराइल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से भारत गंभीर रूप से चिंतित है, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है।
मंत्रालय ने रविवार सुबह एक बयान में कहा, "हम तत्काल तनाव कम करने, संयम बरतने, हिंसा से पीछे हटने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान करते हैं।" बयान में कहा गया, "हम उभरती स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। क्षेत्र में हमारे दूतावास भारतीय समुदाय के साथ निकट संपर्क में हैं।"
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ईरान और इजराइल में लगभग 20 हजार भारतीय नागरिक स्थित हैं। इसके अलावा, मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यह महत्वपूर्ण है कि क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनी रहे।

अशान्ति रात

ईरानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तेहरान ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत मान्यता प्राप्त आत्मरक्षा के अपने अंतर्निहित अधिकार का प्रयोग करते हुए इजराइल के सैन्य ठिकानों पर कई सैन्य हमले किए हैं।
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने कहा कि यह कार्रवाई इजराइल के बार-बार होने वाले सैन्य हमलों के जवाब में थी, जैसे गत 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क स्थित ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हवाई हमला किया था।
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी मिशन ने कहा कि अब मामले को समाप्त माना जा सकता है, लेकिन अगर इजराइल ने अगर इजराइली ने एक और गलती की, तो ईरान की प्रतिक्रिया काफी गंभीर होगी।

99 प्रतिशत मिसाइलें नष्ट: इजराइल

वहीं, इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने एक बयान में कहा कि ईरान से सतह से सतह पर मार करने वाली दर्जनों मिलाइलों को इजराइल की ओर छोड़ा गया। ज़्यादतर मिसाइलों को की सीमा के बाहर ही रिका गया।
यूरोपित संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ईरान की इस कार्रवाई की निंदा करते हुए सभी नेताओं से तनाव को आगे बढ़ाने से बचने और क्षेत्र में स्थिरता बहाल करने का आग्रह किया।
एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की और कहा कि अमेरिका ईरान पर इजराइल की जवाबी कार्रवाई का समर्थन नहीं करेगा।
Video grab shows explosions lighting up Jerusalem sky during Iranian attack on Israel.  - Sputnik भारत, 1920, 14.04.2024
विश्व
LIVE UPDATES: ईरान ने कहा- इजराइल पर जवाबी कार्रवाई समाप्त, हासिल हुआ हमले का उद्देश्य
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала