भारत-रूस संबंध
मॉसको-दिल्ली रिश्तों की दैनिक सूचना। चिरस्थायी संबंधों को गहराई से देखें!

रूस और भारत के बीच व्यापार असंतुलन को कम करने की है जरूरत: रूस के आर्थिक मंत्री

© AP Photo / Manish SwarupRussian President Vladimir Putin, left and Indian Prime Minister Narendra Modi greet each other before their meeting in New Delhi, India, Monday, Dec.6, 2021.
Russian President Vladimir Putin, left and Indian Prime Minister Narendra Modi greet each other before their meeting in New Delhi, India, Monday, Dec.6, 2021.  - Sputnik भारत, 1920, 27.04.2024
सब्सक्राइब करें
रूस के अर्थव्यवस्था मंत्री ने कहा कि भारत रूस के सबसे बड़े व्यापारिक भागीदारों में से एक बन गया है, पिछले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार पांच गुना बढ़ा है।
रूस के आर्थिक विकास उप मंत्री व्लादिमीर इलिचेव रूसी-भारतीय निवेश फोरम में कहा कि रूस और भारत को द्विपक्षीय व्यापार में असंतुलन को कम करने की जरूरत है ताकि इसे और अधिक स्थिर और पूर्वानुमानित बनाया जा सके।
इलीचेव ने बताया कि पिछले साल दोनों देशों के बीच व्यापार 61 प्रतिशत बढ़कर 56 अरब डॉलर से अधिक हो गया।

इलीचेव ने कहा, "रूस के कुल व्यापार में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इसकी हिस्सेदारी आठ प्रतिशत हो गई है।"

इलीचेव के अनुसार इस वर्ष भी सकारात्मक रुझान बना हुआ है। पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2024 के पहले तीन महीनों में द्विपक्षीय व्यापार में 15 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
इलीचेव ने साथ ही कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार बास्केट में अभी तक महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है। रूसी कच्चे मालों का निर्यात द्विपक्षीय व्यापार का मुख्य हिस्सा बना हुआ है।
इसके अलावा इलीचेव ने बताया कि पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण आपसी हिसाब-किताब में अभी भी मुश्किलें हैं और वर्तमान हिसाब-किताब व्यवस्था निर्बाध बैंकिंग कार्यों का पूरी तरह से समर्थन नहीं कर सकता।
Moscow Film Delegation's India Visit Sets the Stage for International Movie Collaboration - Sputnik भारत, 1920, 27.04.2024
भारत-रूस संबंध
मास्को फिल्म निर्माताओं ने की भारत यात्रा, सिनेमा के क्षेत्र में सहयोग का रास्ता हुआ साफ
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала