व्यापार और अर्थव्यवस्था

श्रीलंका ने भारत और रूस के पर्यटकों के लिए मुफ्त वीज़ा सुविधा मई के अंत तक बढ़ाने का किया ऐलान

© AP Photo / Eranga JayawardenaA Sri Lankan Airlines plane carrying remains of Priyantha Kumara, a Sri Lankan employee who was lynched by a Muslim mob in Sialkot arrives as a security officers guards the area in Colombo, Sri Lanka, Dec. 6, 2021.
A Sri Lankan Airlines plane carrying remains of Priyantha Kumara, a Sri Lankan employee who was lynched by a Muslim mob in Sialkot arrives as a security officers guards the area in Colombo, Sri Lanka, Dec. 6, 2021. - Sputnik भारत, 1920, 01.05.2024
सब्सक्राइब करें
श्रीलंकाई अधिकारियों ने भारत, रूस और कई अन्य देशों के नागरिकों के लिए मुफ्त वीज़ा जारी करने के कार्यक्रम को इस साल मई के अंत तक बढ़ा दिया है, श्रीलंका के लिए वीज़ा की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है।
वेबसाइट के अनुसार "ई-वीज़ा शुल्क छूट योजना भारत, रूस, चीन, इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया और जापान के नागरिकों के लिए तत्काल प्रभाव से 31 मई, 2024 (आगमन की अंतिम तिथि) तक केवल पर्यटन उद्देश्यों के लिए शुरू की गई है।"
श्रीलंका ने पिछले साल अक्टूबर के अंत में भारत, रूस, चीन, इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया और जापान के नागरिकों के लिए मुफ्त वीज़ा व्यवस्था शुरू की थी। द्वीप राज्य के अधिकारियों के अनुसार मुफ्त वीज़ा व्यवस्था के अंतर्गत पर्यटक 30 दिनों के निःशुल्क वीज़ा का आनंद ले सकते हैं।
दरअसल, मुफ्त वीज़ा व्यवस्था 31 मार्च तक चलनी थी, लेकिन 1 अप्रैल को पर्यटन मंत्री हरिन फर्नांडो ने घोषणा की कि कार्यक्रम को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाएगा। बाद में उपरोक्त देशों के नागरिकों के लिए मुफ्त वीजा जारी करने की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाने की जानकारी श्रीलंका के आव्रजन और उत्प्रवासन विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर देखी गई।
गौरतलब है कि श्रीलंका ने अप्रैल के मध्य से अपनी संशोधित पर्यटन नीति के हिस्से के रूप में एक नया ई-वीज़ा पेश किया। इसके तहत, 180 दिनों की अवधि वाला एक मानक पर्यटक वीज़ा 60 दिनों तक श्रीलंका में लगातार रहने की अनुमति देता है।
बता दें कि यह पर्यटकों को 1, 2, 5 और 10 वर्षों के लिए वीज़ा प्राप्त करने का अवसर भी देता है। ये सभी वीज़ा, वार्षिक वीज़ा को छोड़कर, 180 दिनों तक द्वीप पर लगातार रहने की अनुमति देते हैं।
A passenger plane flies directly over a home as it brings increased noise to residential neighborhoods like this one near Phoenix as new FAA flight routes out of Phoenix Sky Harbor International Airport are affecting dozens of neighborhoods with the new noise that residents previously did not have to be subjected to Friday, Feb. 20, 2015, in Laveen, Ariz. - Sputnik भारत, 1920, 29.11.2023
Sputnik मान्यता
एशियाई देशों के वीजा मुक्त यात्रा पहल से पश्चिमी देशों के पर्यटन पर पड़ेगा असर: विशेषज्ञ
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала