राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

अपराधियों को शरण देता है कनाडा, निज्जर की हत्या में 3 गिरफ्तारियों पर बोले जयशंकर

© AP Photo / Mary AltafferKashmiris and pro Khalistan Sikhs demonstrate during a march and rally to protest Indian Prime Minister Narendra Modi's decision to strip Kashmir of its special status and the continuous occupation of Punjab, Thursday, Aug. 15, 2019, in New York.
Kashmiris and pro Khalistan Sikhs demonstrate during a march and rally to protest Indian Prime Minister Narendra Modi's decision to strip Kashmir of its special status and the continuous occupation of Punjab, Thursday, Aug. 15, 2019, in New York. - Sputnik भारत, 1920, 05.05.2024
सब्सक्राइब करें
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में संभवतः भारत सरकार के "एजेंट" संलग्न थे। हालांकि, नई रिपोर्ट के अनुसार अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता के कारण यह हत्या हुई।
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार शाम को भुवनेश्वर में पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए जून 2023 में कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में तीन भारतीय नागरिकों की गिरफ्तारी की बात कही।

जयशंकर ने कहा, "मैंने रिपोर्ट देखी है। पुलिस ने जांच में किसी को गिरफ्तार किया होगा। लेकिन वास्तविकता ये है संगठित अपराध से जुड़े पंजाब के लोगों का कनाडा में स्वागत किया जाता है और उन्हें वीज़ा दिया जाता है।"

साथ ही विदेश मंत्री ने कहा कि नई दिल्ली ने कनाडा को बार-बार आगाह किया है कि अपराधियों को कनाडा में रहने की अनुमति देना एक खतरा है।

एस जयशंकर ने कहा, "यदि आप राजनीतिक उद्देश्यों के लिए संदिग्ध और नकारात्मक पृष्ठभूमि वाले लोगों को आयात करेंगे तो समस्याएँ होंगी।"

कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (CBC) की रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार किए गए व्यक्ति जेल में बंद भारतीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हुए थे, जिसके आधार पर बताया गया कि निज्जर की हत्या संभवतः अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता के कारण हुई थी।
पुलिस जांच के अनुसार, तीनों व्यक्ति छात्र वीजा पर कनाडा में प्रविष्ट हुए थे।

कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी एक बड़ी समस्या है: जयशंकर

एस जयशंकर के अनुसार कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का आंदोलन एक बड़ी समस्या है।

जयशंकर ने कहा, "अभी तक अमेरिका में यह इतनी बड़ी समस्या नहीं है। अभी हमारी सबसे बड़ी समस्या कनाडा में है। क्योंकि आज कनाडा में जो पार्टी सत्ता में और अन्य पार्टियों ने इस प्रकार के उग्रवाद, अलगाववाद, हिंसा के समर्थकों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ वैधता प्रदान की है।"

उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों ने कनाडाई राजनेताओं को यह विश्वास दिलाया है कि उन्हें पूरा समुदाय का समर्थन मिलेगा।
जयशंकर ने कहा, "उन देशों के राजनेताओं को यह विश्वास दिलाया जाता है कि यदि वे इन लोगों का सम्मान करते हैं, इन लोगों का समर्थन करते हैं, तो उन लोगों को समुदाय को अपना समर्थन देने के लिये मना पाएंगे।"
भारतीय विदेश मंत्री ने साथ ही कहा कि वे कनाडा में भारतीय राजनयिक मिशनों, राजनयिकों और भारतीय हितों के विरुद्ध हमलों और धमकियों से "गंभीरता से चिंतित" हैं।

उन्होंने कहा, "और मैं (कनाडा के) विदेश मंत्री से कहता हूं कल्पना कीजिए कि यह आपके साथ हुआ, आपके राजनयिकों, आपके दूतावास, आपके झंडे के साथ हुआ, तो आप क्या करेंगे? तो हमें अपनी स्थिति मजबूत रखनी होगी।"

Canada PM Justin Trudeau at Khalsa Day Celebrations in Toronto - Sputnik भारत, 1920, 29.04.2024
राजनीति
कनाडाई प्रधानमंत्री के सामने खालिस्तानी अलगाववादियों ने लगाए भारत विरोधी नारे
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала