राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

केपी शर्मा ओली को नेपाली प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

© AFP 2023 PRAKASH MATHEMASupporters of caretaker Nepal's Prime Minister KP Sharma Oli and members of the Communist Party Nepal-Union Marxist Leninist (CPN-UML) chant slogans against the Supreme Court's decision to ousting the sitting prime minister and restore the dissolved parliament, in Kathmandu on July 12, 2021.
Supporters of caretaker Nepal's Prime Minister KP Sharma Oli and members of the Communist Party Nepal-Union Marxist Leninist (CPN-UML) chant slogans against the Supreme Court's decision to ousting the sitting prime minister and restore the dissolved parliament, in Kathmandu on July 12, 2021.  - Sputnik भारत, 1920, 15.07.2024
सब्सक्राइब करें
नेपाल में केपी शर्मा ओली को फिर से देश के नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। वे सोमवार सुबह को शपथ ग्रहण करेंगे।
नेपाली राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल द्वारा नेपाल-यूनीफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट पार्टी (सीपीएन-यूएमएल) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली को नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया। वे और उनके मंत्रिमंडल के 21 सदस्य सोमवार को 11 बजे शपथ लेंगे।
72 वर्षीय दो बार नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके केपी शर्मा ओली 2015-2016 और 2018-2021 में सरकार के नेता के रूप में कार्य कर रहे थे। ओली ने पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की जगह ले ली है। हाल ही में वे शुक्रवार के प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत से हार गए थे, जिससे संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के अनुसार नई सरकार का गठन हुआ। पिछले 16 वर्षों में नेपाल में 13 बार सरकार परिवर्तन किए गए।
प्रचंड की सरकार गिरने के बाद शुक्रवार को केपी शर्मा ओली अपने पार्टी के 78 सदस्यों और देश के संसद में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के 88 सदस्यों के समर्थन से प्रधानमंत्री बने।

नेपल-भारत संबंध ओली के पिछले कार्यालयों में

प्रधानमंत्री के पद में अपने पहले कार्यालय में ओली ने भारत को लेकर राष्ट्रवादी राजनीति चाल चल रहे थे और भारतीय मूल के कुछ नेपाली निवासियों ने उन पर भेदभाव का आरोप लगाया था।
दूसरी बार सत्ताधारी होने से पहले केपी शर्मा ओली ने नेपाली आर्थिक समृद्धि पाने के लिए भारत के साथ मित्रतापूर्ण संबंध स्थापित करने का वादा किया। परंतु इसके तत्काल बाद नेपाल का नया राजनीतिक नक्शा बनने के परिणस्वरूप दोनों देशों के मध्य तनाव उत्पन्न हुआ था।
इस बार ओली की राजनीतिक दल ने भारत-नेपाल रिश्ते को लेकर यह घोषित किया कि नेपल भारत के साथ मित्रतापूर्ण संबंध बनाने के माध्यम से ही आर्थिक समृद्धि पा सकता है। आजकल सीपीएन-यूएमएल के अनुसार, नई सरकार अपने क्षेत्र में किसी भी भारतीय विरोधी गतिविधि की अनुमति नहीं देगी।
नेपाल के नए प्रधानमंत्री विदेशी निवेश आकर्षित करने, व्यापार को बढ़ावा देने और आर्थिक समृद्धि हासिल करने के लिए नेपाल-भारत संबंधों को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केपी शर्मा ओली को नेपाली प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर पीएम बधाई दी।

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "दोनों देशों के मध्य मित्रता के गहरे संबंधों को और भी मजबूत करने तथा अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और भी बढ़ाने के लिए साथ मिलकर कार्य करने की आशा है।"

Indian Foreign Minister Subramanyam Jaishankar delivers a speech at commemorative lecture of Nikkei Forum Friday, March 8, 2024, in Tokyo. - Sputnik भारत, 1920, 15.07.2024
राजनीति
भारत मार्शल द्वीप समूह पर चार परियोजनाओं का विकास करेगा: जयशंकर
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала