डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

मित्र शक्ति 2024 में श्वान योद्धा भी शामिल

© SputnikK9 warriors participating in Mitra Shakti 2024
K9 warriors participating in Mitra Shakti 2024 - Sputnik भारत, 1920, 14.08.2024
सब्सक्राइब करें
अब भारत और श्रीलंका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'मित्र शक्ति' का 10वां संस्करण श्रीलंका में हो रहा है। यह सैन्य अभ्यास 25 अगस्त तक चलेगा।
भारत और श्रीलंका की सेना के बीच चल रहे साझा अभ्यास में भारतीय दल में ढाई साल का ज़ैक नामक कुत्ता भी शामिल है।

ज़ैक सेना की K9 टीम का हिस्सा है और बेल्जियन मेलोनोइस नस्ल का है। ज़ैक आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों का एक ज़रूरी हिस्सा है और यह इस लड़ाई में माहिर है।

ज़ैक जंगलों में आतंकियों की तलाश, घेरा डालने, घरों में घुसकर आतंकवादियों से हथियार छीनने जैसे कामों को आसानी से करता है। उसे लेज़र किरणों के ज़रिए अंधेरे में दुश्मन तक पहुंचने और रेडियो गाइडेड सिग्नल्स के ज़रिए दुश्मन का ठिकाना बताने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। उसके सिर पर वीडियो कैमरा लगाकर निगरानी का काम भी किया जाता है।
इस K9 टीम के कमांडर मेजर ऋषि शर्मा का कहना है कि ज़ैक हर ऑपरेशन में आगे रहता है और सैनिकों के लिए फोर्स मल्टीप्लायर है।
इस तरह के कुत्तों का प्रशिक्षण मेरठ में स्थित सेना आरवीसी सेंटर में किया जाता है। इन प्रशिक्षित कुत्तों की आतंकवाद विरोधी अभियानों में भारी मांग है।
Tejas - Sputnik भारत, 1920, 14.08.2024
डिफेंस
भारतीय वायु सेना को दो-तीन सप्ताह में नए तेजस जेट मिल जाएंगे: सूत्र
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала