भारत-रूस संबंध
मॉसको-दिल्ली रिश्तों की दैनिक सूचना। चिरस्थायी संबंधों को गहराई से देखें!

ब्रिक्स ने 10 नए ‘भागीदार देशों’ को जोड़ने पर सहमति जताई: भारतीय शेरपा

© SputnikBRICS+ 2024
BRICS+ 2024 - Sputnik भारत, 1920, 22.10.2024
सब्सक्राइब करें
रूसी शहर कज़ान में मंगलवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का 16 वां संस्करण शुरू होने जा रहा है। पिछले साल समूह के दूसरे विस्तार के बाद से यह ब्रिक्स नेताओं की पहली बैठक है। इस बैठक में कम से कम 32 देशों के प्रतिनिधि भाग लेने जा रहे हैं।
भारत के ब्रिक्स शेरपा दम्मू रवि ने Sputnik को बताया कि ब्रिक्स देशों ने कज़ान शिखर सम्मेलन में लगभग 10 नए ‘भागीदार देशों’ को जोड़ने पर सहमति जताई है।
उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिक्स का विस्तार इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का प्रमुख परिणाम होगा।
ब्रिक्स समूह के 16 वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के शहर कज़ान की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में इस संगठन में नए सदस्यों के जुड़ने पर टिप्पणी की।
उन्होंने कहा, "पिछले साल नए सदस्यों के जुड़ने से ब्रिक्स के विस्तार ने इसकी समावेशिता और वैश्विक भलाई के एजेंडे को बढ़ाया है।"
इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा था कि रूस विश्व व्यवस्था को नया आकार देने की कोशिश नहीं कर रहा है, क्योंकि यह स्वाभाविक रूप से हो रहा है। रूसी राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि ब्रिक्स का विस्तार सही कदम है, क्योंकि इससे विश्व में संगठन का अधिकार और प्रभाव बढ़ता है।

पुतिन ने ब्रिक्स सदस्य देशों के मीडिया प्रमुखों के साथ एक बैठक में कहा, "अभ्यास से पता चलता है कि हम सही रास्ते पर हैं। अभ्यास से पता चलता है कि हमने विस्तार के मामले में एक अच्छा और सही कदम उठाया है। मुझे पूरा विश्वास है कि इससे संगठन में रुचि बढ़ेगी, दुनिया में इसका प्रभाव और अधिकार बढ़ेगा। हम यह पहले से ही देख रहे हैं।"

पुतिन ने जोर देकर कहा कि ब्रिक्स देशों को संघ के नए सदस्यों के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए, उन्होंने कहा कि पूरे वर्ष रूस संगठन के कार्य में नए सदस्यों को धीरे-धीरे और शांतिपूर्ण तरीके से शामिल करने के लिए हर संभव प्रयास करता रहा है।
From left, Brazil President Luiz Inacio Lula da Silva, China President Xi Jinping, South African President Cyril Ramaphosa, Prime Minister of India Narendra Modi and Russia's Foreign Minister Sergei Lavrov pose for a BRICS family photo during the 2023 BRICS Summit at the Sandton Convention Centre in Johannesburg, South Africa, Wednesday, Aug. 23, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 22.10.2024
Sputnik स्पेशल
दुनिया में ब्रिक्स समूह का वर्चस्व मजबूती से बढ़ रहा है: विशेषज्ञ
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала