डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारत-नेपाल के सूर्यकिरण अभ्यास में सैनिक एक-दूसरे से कार्रवाइयों के गुर सीख रहे हैं

© AP Photo / Channi AnandIndian army soldiers display a cordon and search operation along the Line of Control or LOC between India and Pakistan during a media tour arranged by the Indian army in Jammu and Kashmir's Poonch sector, India, Saturday, Aug.12, 2023.
Indian army soldiers display a cordon and search operation along the Line of Control or LOC between India and Pakistan during a media tour arranged by the Indian army in Jammu and Kashmir's Poonch sector, India, Saturday, Aug.12, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 06.01.2025
सब्सक्राइब करें
पश्चिमी नेपाल के पहाड़ों में बने नेपाल आर्मी बैटल स्कूल में भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच होने वाले वार्षिक सूर्यकिरण साझा सैनिक अभ्यास में दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे से कार्रवाइयों के गुर सीख रहे हैं।
14 दिन तक चलने वाले सूर्यकिरण अभ्यास में जंगल और पहाड़ों में आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाइयों के दांव-पेंच सीखे जा रहे हैं। भारतीय सेना की 11वीं गोरखा राइफल्स के जवान इस अभ्यास में शामिल हैं।

भारतीय सेना ने बताया है कि यह अभ्यास एक-दूसरे से कार्रवाई करने के तरीक़े सीखने और अपने रणकौशल को निखारने का मौका दे रहा है। इस अभ्यास के खासतौर पर घने जंगलों और पहाड़ी इलाक़े में किया जा रहा है जहां आतंकवादियों के विरुद्ध कार्रवाई करना चुनौतीपूर्ण होता है।

इस अभ्यास में दोनों देशों के सैनिक कठिन कॉम्बेट ड्रिल कर रहे हैं जिसमें जंगलों में जीवित रहने, घायलों का प्राथमिक उपचार, एंबुश लगाने के तरीक़े, हेलीकॉप्टर से कार्रवाई करने और तुरंत जवाबी कार्रवाई करने की अपनी योग्यता को परख रहे हैं।

आधुनिक युद्धकौशल जैसे शहरी इलाक़ों में कार्रवाई, बहुत पास से कार्रवाई और घरों से आतंकवादियों को निकालने के दांवपेंचों में भी इन सैनिकों को पारंगत किया जा रहा है। स्वस्थ रहने और मानसिक रूप से सक्रिय रहने के लिए योग कक्षाओं को भी इस अभ्यास में शामिल किया गया है।

भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने गहरे सैनिक संबंध हैं। भारतीय सेना में हर साल सैकड़ों गोरखा युवा भर्ती होते हैं। भारत और नेपाल के सेनाध्यक्ष एक-दूसरे की सेनाओं में मानद जनरल का रैंक भी धारण करते हैं। भारतीय सेना में गोरखा युवाओं से बनी गोरखा राइफल्स की सात रेजिमेंट हैं।
SCO Leadership - Sputnik भारत, 1920, 04.01.2025
राजनीति
एससीओ अपने काम की गैर-ब्लॉक प्रकृति पर जोर देता है: महासचिव
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала