विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

रूस और अमेरिका के विदेश मंत्रियों ने फोन पर की बात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

© Photo : AP, RIA NovostiRussia's Lavrov and US' Rubio Hold Phone Talks
Russia's Lavrov and US' Rubio Hold Phone Talks - Sputnik भारत, 1920, 16.02.2025
सब्सक्राइब करें
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 15 फरवरी को अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो के साथ फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच यूक्रेन संकट और द्विपक्षित संबंधों सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
विदेश मंत्री लावरोव और विदेश सचिव रुबियो के बीच बातचीत ऐसे समय हुई जब यूक्रेन में शांति स्थापित करने को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है। दोनों राजनयिकों के बीच यह वार्ता अमेरिकी पक्ष की पहल पर हुई। इसकी जानकारी रूसी विदेश मंत्रालय ने दी।

बातचीत के बारे में रूस द्वारा जारी बयान में कहा गया, "अमेरिकी पक्ष की पहल पर दोनों देशों के विदेश नीति प्रमुखों के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई।"

इस बातचीत के दौरान दोनों राजनयिकों ने निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की:
रूस-अमेरिका संबंधों में जमा हुए मुद्दों को हल करने के लिए संचार चैनल बनाए रखने का फैसला किया। उन्होंने बाइडन प्रशासन द्वारा लगाए गए एकतरफा प्रतिबंधों को हटाने की कोशिश करने पर सहमति जताई, जिन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार, आर्थिक और निवेश सहयोग को बाधित किया है।
यूक्रेन संकट, फिलिस्तीन मुद्दे, मध्य पूर्व और अन्य क्षेत्रीय समस्याओं सहित अंतरराष्ट्रीय मामलों पर साझा प्रयास करने का संकल्प लिया।
2016 में ओबामा प्रशासन द्वारा शुरू की गई नीति को जल्द से जल्द समाप्त करने के तरीकों पर विचार किया। इस नीति के तहत अमेरिका में रूसी राजनयिक मिशनों के कामकाज पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे, जिसके जवाब में रूस ने भी समान कदम उठाए।
रूस और अमेरिका के राजनयिक मिशनों के कार्रवाई में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए निकट भविष्य में विशेषज्ञों की बैठक आयोजित करने का फैसला किया।
रूस और अमेरिका के राष्ट्रपतियों द्वारा तय किए गए रुख के अनुरूप सम्मानजनक अंतरसरकारी संवाद को फिर से शुरू करने की तैयारी की पुष्टि की।
उच्च-स्तरीय रूस-अमेरिका बैठक की तैयारी सहित नियमित संपर्क बनाए रखने का फैसला किया।
बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फोन पर बातचीत की, जो लगभग डेढ़ घंटे तक चली। इस बातचीत के दौरान नेताओं ने अन्य मुद्दों के बीच यूक्रेन में शांति स्थापना के विषय पर भी चर्चा की।
साथ ही दोनों देशों के नेताओं ने व्यक्तिगत संपर्क जारी रखने पर सहमति व्यक्त की, जिसमें एक व्यक्तिगत बैठक आयोजित करने का मुद्दा भी शामिल है।
गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि 14 से 16 फरवरी तक होने वाले म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में रूस, अमेरिका और यूक्रेन के वरिष्ठ अधिकारियों की मुलाकात होने की संभावना है और अगले सप्ताह सऊदी अरब में भी एक मुलाकात होगी।
Screen grab from Narendra Modi's interview with Nikhil Kamath - Sputnik भारत, 1920, 10.01.2025
राजनीति
शांति के लिए हर प्रयास का समर्थन करूंगा: पीएम मोदी रूस-यूक्रेन सहित अन्य संघर्षों पर
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала