डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय सेना सितंबर से प्रारंभ करेगी हल्के टैंक ज़ोरावर का परीक्षण

© X/@PIB_IndiaIndian Light Tank successfully completes high altitude firing trials
Indian Light Tank successfully completes high altitude firing trials - Sputnik भारत, 1920, 08.07.2025
सब्सक्राइब करें
स्वदेशी हल्के टैंक ज़ोरावर को यूज़र ट्रायल के लिए सितंबर तक सेना को सौंपा जा सकता है। रक्षा सूत्रों ने Sputnik India को बताया है कि ज़ोरावर टैंक के दूसरे प्रोटोटाइप को बनाने का काम अगले दो महीने में पूरा हो जाएगा। इस टैंक का निर्माण रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (DRDO) और लार्सन एंड टूब्रो (L&T) मिलकर कर रहे हैं।
ज़ोरावर टैंक को खास तौर पर लद्दाख जैसे ऊंचे इलाकों में इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया गया है, जहाँ भारी T-90 और T-72 टैंकों को तैनात करना मुश्किल होता है। ज़ोरावर का वज़न 25 टन है, जिससे इसे विमान से ले जाना आसान है।

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने ज़ोरावर टैंक की कुल 7 रेजीमेंट बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए 59 टैंकों के निर्माण के लिए L&T को ऑर्डर दिया जा चुका है। दूसरे चरण में 295 टैंक बनाने की योजना है।

पहले प्रोटोटाइप ज़ोरावर टैंक को पिछले वर्ष जुलाई में तैयार किया गया था और उसे DRDO ने दिसंबर 2024 को लद्दाख में सर्दी के मौसम में परीक्षण के लिए भेजा था। अब भारतीय सेना इस टैंक का रेगिस्तान और लद्दाख में सर्दियों में परीक्षण करेगी जिसमें एक से डेढ़ वर्ष का समय लगेगा। इस टैंक के 2027 तक भारतीय सेना में शामिल होने की संभावना है।

ज़ोरावर में ड्रोन या हेलीकॉप्टर हमलों से निपटने के लिए 105 मिमी कैलिबर की मुख्य तोप और 7.62 मिमी कैलिबर की एंटी-एयरक्राफ्ट मशीन गन है। शत्रु के टैंकों से निबटने के लिए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) लांचर हैं, और मुख्य तोप से भी ATGM फ़ायर किए जा सकते हैं। इसमें लेज़र रेंज फाइंडर और रात में देखने के लिए सिस्टम लगाए गए हैं। ज़ोरावर 70 किमी की गति से चल सकता है और इसमें तीन सैनिकों को क्रू काम करता है।

The FESCO Diomid container ship, the largest one in the history of the far eastern shipping, belonging to Far-Eastern Shipping Company, OJSC, unloaded in the port of Vladivostok - Sputnik भारत, 1920, 07.07.2025
व्यापार और अर्थव्यवस्था
भारत और EEU के मध्य मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता सक्रिय चरण में: रूसी व्यापार प्रतिनिधि
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала