विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

अमेरिका में रासायनिक ट्रेन पटरी से उतरी

© Sputnik / Сергей Пятаковरेलवे ट्रैफिक लाइट
रेलवे ट्रैफिक लाइट - Sputnik भारत, 1920, 20.07.2025
सब्सक्राइब करें
प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, 20 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए तथा उनमें से दो से हानिकारक रसायनों का रिसाव होने लगे।
नॉरफ़ॉक सदर्न ने बताया कि अमेरिका के इलिनोइस राज्य में एक रासायनिक ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद सल्फर का बड़ा रिसाव हुआ है।

कंपनी ने कहा, "हमारी एक ट्रेन, जो इलिनोइस राज्य से होकर गुजर रही थी, पटरी से उतर गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 24 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण पिघले हुए सल्फर से लदे दो डिब्बों से रिसाव हुआ।"

इलिनॉय में एक रेल दुर्घटना में दो रेल कर्मचारियों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक चिकित्सा आकलन के अनुसार, चोटें जानलेवा नहीं हैं।
कंपनी ने यह भी बताया कि इस घटना के परिणामस्वरूप नागरिकों को किसी भी प्रकार का कोई संकट उत्पन्न नहीं हुआ है।
बदले में, माउंट कार्मेल के मेयर जो जज ने पटरी से उतरी गाड़ियों से पिघले हुए सल्फर के रिसाव को "महत्वपूर्ण" बताया।
उनके अनुसार, इस घटना के कारण सड़कें और हवाई क्षेत्र बंद कर दिए गए तथा स्थानीय, क्षेत्रीय और संघीय अधिकारियों की भागीदारी से आपातकालीन उपाय भी किए गए।
अभी तक प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, रसायन ले जा रही ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
A booster gas pipeline pumping station at an oil and gas field. - Sputnik भारत, 1920, 20.07.2025
व्यापार और अर्थव्यवस्था
यूरोपीय संघ के रूस पर लगाए गए तेल प्रतिबंध से ऊर्जा संसाधनों की कीमतें बढ़ेंगी: विशेषज्ञ​
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала