विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

महत्वपूर्ण सर्वेक्षण हैं कि यूक्रेन वासी शांति के पक्ष में: पुतिन के दूत दिमित्रिव

© SputnikParticipants of the protest in Kiev
Participants of the protest in Kiev - Sputnik भारत, 1920, 08.08.2025
सब्सक्राइब करें
रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) के प्रमुख और विदेशी देशों के साथ आर्थिक सहयोग के लिए रूसी राष्ट्रपति के विशेष दूत किरिल दिमित्रिव ने रूस-अमेरिका शिखर सम्मेलन से पहले एक जनमत सर्वेक्षण का संज्ञान लिया जिसमें बातचीत के द्वारा शांति का समर्थन करने वाले यूक्रेन वासियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई गई है।
दिमित्रिव ने अमेरिकी गैलप संस्थान के प्रासंगिक समाजशास्त्रीय आंकड़ों का हवाला दिया, जिसके अनुसार 69% यूक्रेन वासी (2022 में 20% से बढ़कर) युद्ध के बजाय बातचीत के द्वारा जल्द से जल्द शांति स्थापित करने का समर्थन करते हैं।

दिमित्रिव ने एक्स पर लिखा, "अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन से पहले एक अत्यंत महत्वपूर्ण सर्वेक्षण: 69% यूक्रेनवासी (2022 में 20% से बढ़कर) युद्ध के बजाय जल्द से जल्द बातचीत के द्वारा शांति स्थापित करने का समर्थन करते हैं।"

रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव ने गुरुवार सुबह कहा कि मास्को और वाशिंगटन ने आगामी रूस-अमेरिका शिखर सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी है।

अमेरिकी मीडिया ने बुधवार शाम को बताया कि ट्रंप अगले सप्ताह ही राष्ट्रपति पुतिन से मिलने के इच्छुक हैं। राष्ट्रपति पुतिन की किसी अमेरिकी नेता से अंतिम मुलाकात 2021 में जिनेवा में हुई थी, जब रूसी राष्ट्रपति ने जो बाइडन से मुलाक़ात की थी।
Russian President Vladimir Putin and UAE President Mohamed bin Zayed Al Nahyan in the Kremlin - Sputnik भारत, 1920, 07.08.2025
रूस की खबरें
ट्रंप से मुलाकात के लिए UAE एक उपयुक्त जगह: राष्ट्रपति पुतिन
राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार को ट्रंप से मिलने के लिए UAE को संभावित जगहों में से एक बताया था।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала