विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

अफ़ग़ानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप: 20 लोगों की मौत और 300 से अधिक घायल

© AP Photo / Wahidullah KakarRepresentative image
Representative image - Sputnik भारत, 1920, 03.11.2025
सब्सक्राइब करें
सोमवार तड़के उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर के निकट 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और लगभग 320 लोग घायल हो गए। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप मजार-ए-शरीफ के निकट 28 किलोमीटर (17.4 मील) की गहराई पर आया, शहर की आबादी लगभग 5,23,000 है।

इस बीच मजार-ए-शरीफ के निकट उत्तरी पहाड़ी प्रांत समांगन के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता समीम जोयांदा ने मीडिया को बताया, "आज सुबह तक कुल 150 लोगों के घायल होने और सात की मौत होने की सूचना मिली है, जिन्हें स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है।"

अफगान तालिबान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बल्ख और समांगन प्रांतों के कुछ हिस्से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई नागरिकों की मौत हो गई है।
जारी बयान में कहा गया कि सैन्य बचाव और आपातकालीन सहायता दल तुरंत क्षेत्र में पहुंचे और लोगों को बचाने, घायलों को ले जाने और प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत ज़मान ने कहा कि बचाव दल सक्रिय हैं तथा मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। ज़मान ने एक बयान में कहा, "स्वास्थ्य टीमें क्षेत्र में पहुंच गई हैं और आसपास के सभी अस्पतालों को तैयार रहने को कहा गया है।"

न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала