यूक्रेन संकट
मास्को ने डोनबास के लोगों को, खास तौर पर रूसी बोलनेवाली आबादी को, कीव के नित्य हमलों से बचाने के लिए फरवरी 2022 को विशेष सैन्य अभियान शुरू किया था।

रूसी वायु रक्षा ने बीती रात 85 यूक्रेनी ड्रोनों को किया नष्ट

© Sputnik / Sergey Averin / मीडियाबैंक पर जाएंStrela-10 surface-to-air missile (SAM) system in the special op zone
Strela-10 surface-to-air missile (SAM) system in the special op zone - Sputnik भारत, 1920, 04.11.2025
सब्सक्राइब करें
यूक्रेनी सैन्य बल रूस में नागरिक बुनियादी सुविधाओं पर हमला करने के लिए लंबी दूरी के हथियारों के साथ संयुक्त हमलों का तेजी से सहारा ले रहे हैं।
रूसी रक्षा मंत्रालय की प्रेस सेवा ने बताया कि वायु रक्षा बलों ने कल रात रूसी क्षेत्र में 85 यूक्रेनी ड्रोनों को नष्ट कर दिया और उन्हें रोक दिया।

बयान में कहा गया है, "पिछली रात, इस वर्ष 3 नवंबर को मास्को समयानुसार रात 11:30 बजे से इस वर्ष 4 नवंबर को सुबह 7:00 बजे तक, ड्यूटी पर तैनात वायु रक्षा प्रणालियों ने 85 यूक्रेनी विमान-प्रकार के मानव रहित हवाई वाहनों को रोका और नष्ट कर दिया।"

मंत्रालय के अनुसार, वोरोनिश क्षेत्र में 40 ड्रोन, निज़नी नोवगोरोद क्षेत्र में 20 ड्रोन और बेलगोरोद क्षेत्र में 10 ड्रोन मार गिराए गए।
कुर्स्क क्षेत्र में छह ड्रोन, लिपेत्स्क क्षेत्र में चार, वोल्गोग्राद और बश्कोर्तोस्तान क्षेत्रों में दो-दो तथा सारातोव क्षेत्र में एक ड्रोन नष्ट कर दिया गया।
A MiG-31 multi-role fighter aircraft with hypersonic missile Kinzhal - Sputnik भारत, 1920, 03.11.2025
यूक्रेन संकट
रूस ने यूक्रेनी सैन्य अवसंरचना पर हमले तेज़ किए
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала