व्यापार और अर्थव्यवस्था

चीन ऊर्जा खपत, निवेश और नवाचार में विश्व में सबसे आगे है: रोसनेफ्ट के CEO

© Sputnik / Dmitry Astakhov / मीडियाबैंक पर जाएंPrime Minister Mikhail Mishustin's working visit to China. Day two
Prime Minister Mikhail Mishustin's working visit to China. Day two - Sputnik भारत, 1920, 25.11.2025
सब्सक्राइब करें
ऊर्जा रणनीति विकास पर राष्ट्रपति आयोग के सचिव और रोसनेफ्ट के प्रमुख इगोर सेचिन ने रूस-चीन ऊर्जा व्यापार मंच में कहा कि चीन एक नए तरह की ऊर्जा प्रणाली बनाने की ओर बढ़ रहा है जो पारंपरिक और वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत का मेल दिखाता है।
चीन का बिजली उत्पादन स्तर अब अमेरिका के मुकाबले दोगुने से भी अधिक है, जबकि 20 साल पहले स्थिति इसके विपरीत थी। सेचिन ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में वैश्विक निवेश का एक-तिहाई हिस्सा चीन का है।
रोसनेफ्ट प्रमुख के मुताबिक, इस साल, निवेश लगभग $900 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है जो उत्तरी अमेरिका में हुए कुल निवेश से 30% ज़्यादा और यूरोप के निवेश से 1.5 गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि चीन का उन्नत तकनीकी विकास और विद्युतीकरण की बहुत तेज़ रफ़्तार ने उसे ऊर्जा खपत में दुनिया का अग्रणी देश बना दिया है।
आज अमेरिकी उत्पादन कंपनियों की चीनी घटकों पर निर्भरता, चीनी कंपनियों की अमेरिकी घटकों पर निर्भरता से तीन गुना ज़्यादा है, इगोर सेचिन ने ज़ोर देकर कहा कि यह चीनी नेतृत्व की निरंतर और दीर्घकालिक नीति का परिणाम है।
सेचिन ने कहा कि अगले पांच सालों में चीन के लिए एक और ज़रूरी प्राथमिकता "नई गुणवत्ता उत्पादक शक्तियों" का विकास करना होगी, साथ ही "उभरते हुए उद्योग और भविष्य के उद्योग" को भी बढ़ावा दिया जायेगा।
NPP Kudankulam - Sputnik भारत, 1920, 25.11.2025
रूस की खबरें
रूसी रिएक्टर पर आधारित परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण की लागत अमेरिकी तुलना में कम: रोसनेफ्ट CEO
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала