यूक्रेन संकट
मास्को ने डोनबास के लोगों को, खास तौर पर रूसी बोलनेवाली आबादी को, कीव के नित्य हमलों से बचाने के लिए फरवरी 2022 को विशेष सैन्य अभियान शुरू किया था।

यूक्रेन के लिए अमेरिकी योजना की खास बातें रूस को बताई गईं: क्रेमलिन

© SputnikPutin and Trump in Alaska
Putin and Trump in Alaska - Sputnik भारत, 1920, 28.11.2025
सब्सक्राइब करें
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि सबकी इच्छा और पसंद है कि यूक्रेन शांतिपूर्ण समझौते के रास्ते पर आगे बढ़े।
पेसकोव ने आगे कहा कि जिनेवा में हुई चर्चा के बाद यूक्रेन के लिए अमेरिकी शांति योजना के मानदंड पर अगले हफ़्ते मास्को में चर्चा होगी जिसके बारे में विस्तार से अभी नहीं बताया गया है।

उन्होंने कहा, "बातचीत में यूक्रेनी समझौते पर फैसलों की अंतरराष्ट्रीय मान्यता के बारे में बारीकियों को तय करने की उम्मीद है। और रूस सही समय पर अमेरिका के विशेष दूत विटकॉफ के रूस दौरे की तारीखों का ऐलान करेगा।"

क्रेमलिन के प्रवक्ता ने अंत में कहा कि ज़ेलेंस्की की वैधता एक समस्या है और वह यूक्रेन में चुनाव कराने और संविधान का पालन करने को तैयार नहीं हैं।

इसके अलावा पेसकोव ने बताया कि पुतिन के CSTO सशस्त्र बलों को फिर से आधुनिक रूसी हथियारों से लैस करने के प्रस्ताव को सदस्य देशों ने सकारात्मक माना है।
Russian President Vladimir Putin during an expanded meeting of the CSTO Collective Security Council - Sputnik भारत, 1920, 27.11.2025
विश्व
रूस सहमत है कि यूक्रेन पर अमेरिकी योजना भविष्य के समझौतों का आधार हो सकती है: पुतिन
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала