विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

वेनेजुएला के मादुरो ने ट्रंप के साथ 'अच्छी' फ़ोन बातचीत की पुष्टि की

© AP Photo / Matias DelacroixVenezuela's President Nicolas Maduro speaks during a meeting with his ministers at the Humboldt Hotel at El Avila mountain in La Guaira, Venezuela, Thursday, Sept. 21, 2023.
Venezuela's President Nicolas Maduro speaks during a meeting with his ministers at the Humboldt Hotel at El Avila mountain in La Guaira, Venezuela, Thursday, Sept. 21, 2023.  - Sputnik भारत, 1920, 04.12.2025
सब्सक्राइब करें
वेनेजुएला के राष्ट्रपति, निकोलस मादुरो ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ 10 दिन पहले फोन पर की गई बातचीत का खुलासा करते हुए "सम्मानजनक" और यहाँ तक कि "अच्छा" भी बताया।
निकोलस मादुरो ने समझदारी और शांत कूटनीति पर ज़ोर देते हुए कहा, "जब ज़रूरी चीज़ें होती हैं, तो उन्हें तब तक शांत रखना चाहिए जब तक वे हो न जाएं।"
मादुरो ने अमेरिका को "कभी न खत्म होने वाली लड़ाइयों से थका हुआ" भी बताते हुए वेनेजुएला को शांति के लिए एक साझेदार के तौर पर पेश किया।
29 नवंबर को, ट्रंप ने सभी एयरलाइनों से वेनेजुएला के ऊपर और आसपास के एयरस्पेस को बंद करने पर विचार करने के लिए कहा था जिसके जवाब में वेनेजुएला के अधिकारियों ने उनकी इस अपील को पूरी तरह से खारिज करते हुए मांग की कि अमेरिका देश के एयरस्पेस का सम्मान करे।
इसके बाद वेनेजुएला ने संयुक्त राष्ट्र (UN) और अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन से वाशिंगटन के बयान की निंदा करने की अपील की, जिसके बारे में काराकस का कहना है कि यह बल प्रयोग की धमकी है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала