विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

वेनेजुएला में तेल उत्पादन बढ़ाने की कोशिश में अमेरिका, कच्चे तेल की कीमतें 50 डॉलर तक गिरने की आशंका

© AP Photo / Matias DelacroixEvana, an oil tanker, is docked at El Palito port in Puerto Cabello, Venezuela, Sunday, Dec. 21, 2025.
Evana, an oil tanker, is docked at El Palito port in Puerto Cabello, Venezuela, Sunday, Dec. 21, 2025.  - Sputnik भारत, 1920, 04.01.2026
सब्सक्राइब करें
Sputnik को इंटरव्यू देते हुए ऊर्जा बाजार विशेषज्ञ जॉन किलडफ ने कहा कि वेनेजुएला के तेल उत्पादन को तेजी से बढ़ाने की अमेरिका की योजना के चलते निकट भविष्य में अमेरिकी कच्चे तेल की कीमतें गिरकर 50 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती हैं।
उन्होंने बताया कि अमेरिकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) कच्चे तेल की कीमतों में 2025 के मध्य से लगातार गिरावट देखी जा रही है। जून में जहां कीमतें 78 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर थीं, वहीं दिसंबर के अंत तक यह 58 डॉलर से नीचे आ गईं। इस गिरावट की बड़ी वजह ओपेक+ का उत्पादन बढ़ाने का फैसला रहा, जिसके तहत समूह ने लगभग 30 लाख बैरल प्रतिदिन अतिरिक्त आपूर्ति बाजार में उतार दी, ताकि बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई जा सके।
नए साल के पहले व्यापारी सत्र में शुक्रवार को WTI कच्चा तेल 57.32 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
किलडफ का कहना है कि वेनेजुएला अब तेल बाजार के लिए जोखिम वाला कारक नहीं रहा है और ट्रंप प्रशासन वहां के तेल को या तो सीधे अमेरिकी आपूर्ति में शामिल करना चाहता है या उत्पादन को तेज़ी से बढ़ाने के पक्ष में है। उनके अनुसार, इस प्रक्रिया में वैश्विक स्तर पर पहले से मौजूद तेल की अधिक आपूर्ति की कोई परवाह नहीं की जा रही, जिससे कीमतों पर और दबाव पड़ सकता है।
इसी बीच, अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने पहले अनुमान जताया था कि इस साल वैश्विक कच्चे तेल की अतिरिक्त आपूर्ति 38 लाख बैरल प्रतिदिन तक पहुंच सकती है। हालांकि, यह अनुमान वेनेजुएला में हालिया घटनाक्रम से पहले लगाया गया था, जिससे बाजार की स्थिति और जटिल हो सकती है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала