विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

सऊदी क्राउन प्रिंस ने पाकिस्तान में निवेश बढ़ाने का ऐलान किया

विनाशकारी बाढ़ के बाद आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान के लिए सऊदी अरब ने मदद की घोषणा की है।
Sputnik
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने दक्षिण एशियाई देश पाकिस्तान में अपना निवेश बढ़ाकर 10 अरब डॉलर तक करने का निर्देश दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने सऊदी के विकास कोष के अंतर्गत पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक में जमा रकम को तीन अरब डॉलर से बढ़ाकर पांच अरब डॉलर तक करने पर भी अध्ययन करने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि यह बयान क्राउन प्रिंस द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और सहयोग को मजबूत करने के तरीकों की समीक्षा करने के एक दिन बाद आया है।
बता दें कि पिछले साल 25 अगस्त को सऊदी अरब ने वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में अपने निवेश को बढ़ाकर 10 अरब डॉलर तक ले जाने की घोषणा की थी। पिछले साल अप्रैल में सत्ता में आने के बाद शहबाज शरीफ पहले विदेशी दौरे पर सऊदी अरब गए थे। लंबे वक्त से पाकिस्तान सऊदी की ओर से मदद का इंतजार कर रहा था। देश के वित्त मंत्री इशाक डार ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि सऊदी अरब से जल्द पैसा आने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार छह अरब डॉलर से भी कम हो गया है, जो अप्रैल 2014 के बाद से सबसे कम है।
विचार-विमर्श करें