विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पाकिस्तानी विपक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी वारंट का किया विरोध

नई दिल्ली (Sputnik) – पाकिस्तानी विपक्षी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने अदालत के उस फैसले का विरोध किया है, जिसने इस पार्टी के नेता और पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी वारंट को नहीं हटाया था, एक अमेरिकी टीवी चैनल के रिपोर्ट से ।
Sputnik
पिछले हफ्ते इस्लामाबाद की एक अदालत ने विदेशी नेताओं से उपहारों की बिक्री से जुड़े मामले को लेकर सुनवाइयों को नजरअंदाज करने के कारण पूर्व प्रधान मंत्री को गिरफ्तारी वारंट दे दी थी । खान इस मामले से संबंधित तीन अदालती सुनवाइयों में दिखाई नहीं दिए थे। कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी पुलिस खान को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर पहुंची, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री वहाँ से बच निकलने में सफल हो गए थे ।

सोमवार को गिरफ्तारी वारंट का विरोध किया गया, लेकिन अदालत ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

पिछले अक्टूबर में पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने खान से उनके संसदीय जनादेश को और पांच सालों के लिए देश की संघीय और क्षेत्रीय विधानसभाओं में चुने जाने के अधिकार को हटा दिया था।
आयोग ने यह निर्णय उस वजह से किया था कि चूंकि इमरान खान को तोशाखाना यानी पाकिस्तान के राज्य के खजाने से 52 क़ीमती चीजों को बेचने, और व्यक्तिगत रूप से प्राप्त उनके उपहारों के बारे में जानकारी न देने के लिए दोषी ठहराया गया था। इससे पहले वर्तमान प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा था, कि खान ने दुबई में 14 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (630 हजार डॉलर से अधिक) कीमत वाली राज्य के खजाने से कीमती चीजों को बेच डाला था।
विचार-विमर्श करें