विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पाकिस्तानी विपक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी वारंट का किया विरोध

© AFP 2023
 - Sputnik भारत, 1920, 07.03.2023
सब्सक्राइब करें
नई दिल्ली (Sputnik) – पाकिस्तानी विपक्षी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने अदालत के उस फैसले का विरोध किया है, जिसने इस पार्टी के नेता और पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी वारंट को नहीं हटाया था, एक अमेरिकी टीवी चैनल के रिपोर्ट से ।
पिछले हफ्ते इस्लामाबाद की एक अदालत ने विदेशी नेताओं से उपहारों की बिक्री से जुड़े मामले को लेकर सुनवाइयों को नजरअंदाज करने के कारण पूर्व प्रधान मंत्री को गिरफ्तारी वारंट दे दी थी । खान इस मामले से संबंधित तीन अदालती सुनवाइयों में दिखाई नहीं दिए थे। कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी पुलिस खान को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर पहुंची, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री वहाँ से बच निकलने में सफल हो गए थे ।

सोमवार को गिरफ्तारी वारंट का विरोध किया गया, लेकिन अदालत ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

पिछले अक्टूबर में पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने खान से उनके संसदीय जनादेश को और पांच सालों के लिए देश की संघीय और क्षेत्रीय विधानसभाओं में चुने जाने के अधिकार को हटा दिया था।
आयोग ने यह निर्णय उस वजह से किया था कि चूंकि इमरान खान को तोशाखाना यानी पाकिस्तान के राज्य के खजाने से 52 क़ीमती चीजों को बेचने, और व्यक्तिगत रूप से प्राप्त उनके उपहारों के बारे में जानकारी न देने के लिए दोषी ठहराया गया था। इससे पहले वर्तमान प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा था, कि खान ने दुबई में 14 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (630 हजार डॉलर से अधिक) कीमत वाली राज्य के खजाने से कीमती चीजों को बेच डाला था।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала