लद्दाख स्टैन्डॉर्फ
भारत और चीन की सेनाओं के बीच 2020 में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बड़ी झड़पें हुईं। तभी से, दोनों पड़ोसियों के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं।

लद्दाख: LAC पर गश्त के दौरान हादसे में आईटीबीपी के अधिकारी की मौत

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में सहायक कमांडेंट टीकम सिंह नेगी साल 2013 में सुरक्षा बल में शामिल हुए थे और उन्हें वर्ष 2014 में ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ सम्मान से सम्मानित किया गया था जो प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ कैडेट को दिया जाता है।
Sputnik
लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गश्त का नेतृत्व कर रहे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक अधिकारी की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है, अधिकारियों ने बताया।

"नेगी सैनिकों के गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे थे, तभी वे लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के खतरनाक भूभाग में बचने की कोशिश करते हुए खाई में गिर गये," अधिकारी ने कहा।

गौरतलब है कि आईटीबीपी में लगभग 90,000 कर्मी शामिल हैं और बल के कर्मियों को भारत के पूर्वी हिस्से में चीन से सटी 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा की रक्षा करने का काम सौंपा गया है।
बता दें कि इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में गहरी खाई में गिरने से भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे।
विचार-विमर्श करें