कश्मीर
हमारा विशेष संवाददाता 24/7 काम कर रहा है ताकि आपको कश्मीर की घटनाओं की वास्तविक और निष्पक्ष सूचना मिले।

जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा, तीन जवान शहीद

© Photo : Twitter/@ChinarcorpsIAChinar Corps, Indian Army in Jammu and Kashmir
Chinar Corps, Indian Army in Jammu and Kashmir - Sputnik भारत, 1920, 11.01.2023
सब्सक्राइब करें
नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक अग्रिम क्षेत्र में गश्त के दौरान चिनार कॉर्प्स के जवान के साथ यह हादसा हो गया। घटना के बाद भारी तादात में सुरक्षाकर्मी और बचाव टीम तैनात हैं।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में गहरी खाई में गिरने से भारतीय सेना के तीन जवानों की मौत हो गई है।
सेना के तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को खाई से बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ वह बर्फीला इलाका है।

“एक नियमित ऑपरेशन टास्क के दौरान एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और दो अन्य रैंक (ओआर) का एक दल फिसल कर गहरी खाई में गिर गया। रास्ते पर बर्फ गिरी हुई थी। तीनों जवानों का शव बरामद कर लिया गया है," चिनार कॉर्प्स ने आधिकारिक बयान में कहा।

बता दें कि माछिल सेक्टर में इन दिनों बेहद बर्फबारी हो रही है। माछिल सेक्टर में ही पिछले साल नवंबर महीने में ग्लेशियर टूटने से तीन जवान शहीद हो गए थे।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала