सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के साथ बातचीत से पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को सत्तारूढ़ गठबंधन की बैठक बुलाई है।
मीडिया ने पार्टी सूत्रों के हवाले से कहा है कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और उसके सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व के अपने कानूनी जानकारों के साथ बैठक में भाग लेने की उम्मीद है, वहीं संभावना जताई जा रही है कि नवाज शरीफ वर्चुअल रूप से सऊदी अरब से जुड़ सकते हैं।
इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सत्ताधारी गठबंधन की बैठक प्रधानमंत्री आवास पर दोपहर साढ़े 12 बजे होगी।
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 27वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर पार्टी अध्यक्ष इमरान खान ने वादा किया कि उनकी पार्टी के फिर से सरकार बनने पर वह पाकिस्तान को निवेशकों के अनुकूल देश बनाया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने अपने समर्थकों को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी सत्ता में रहते हुए अपना अगला स्थापना दिवस मनाएगी।