विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पाकिस्तान के कानून मंत्री ने अयोग्यता पर दिया बयान, नवाज शरीफ लड़ सकते हैं चुनाव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) और उसके गठबंधन सहयोगी नवाज शरीफ को देश की राजनीति में वापस लाना चाहते हैं। नवाज शरीफ PML-N के लिए मुख्य प्रचारक होंगे लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि शरीफ खुद चुनाव लड़ेंगे या नहीं।
Sputnik
पाकिस्तान के कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) पार्टी के प्रमुख नवाज शरीफ की आजीवन अयोग्यता समाप्त हो गई है और अब उनको चुनाव लड़ने के अधिकार है।
"नवाज शरीफ को अब आजीवन अयोग्यता का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अयोग्यता की अधिकतम अवधि पांच साल है," मंत्री ने कहा।
इसके अलावा कानून मंत्री ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक हालात में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को उसके कार्यकाल से पहले भंग करने से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक बार कार्यकाल समाप्त होने पर एक कार्यवाहक व्यवस्था स्थापित की जाएगी।
बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने यह कानून पारित किया था कि सांसदों को कितने समय तक पद से अयोग्य ठहराया जा सकता है। 2017 में भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण अपदस्थ होने के बाद नवाज शरीफ ने तीन बार पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। देश की शीर्ष अदालत ने तब उन्हें जीवन भर के लिए राजनीति से प्रतिबंधित कर दिया। बाद में उन्हें सात साल की जेल की सजा सुनाई गई।
विश्व
पाकिस्तान में सांसदों की अयोग्यता अवधि कम करने वाला विधेयक पारित, शरीफ को मिल सकता है लाभ
गौरतलब है कि साल 2019 में, नवाज शरीफ को मेडिकल आधार पर जमानत दी गई थी जिसके बाद वे ब्रिटेन चले गए और वहीं से अपनी पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं।
विचार-विमर्श करें