राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली में भी जलस्तर में बढ़ोतरी

अत्यधिक खराब मौसम की वजह से ऑरेंज अलर्ट चेतावनी स्वरूप जारी किया जाता है, जिसके अंतर्गत इलाके में सड़क और नालियों का बंद होने, बिजली आपूर्ति और आवागमन में बाधा उत्पन्न होने की संभावना जताई जाती है।
Sputnik
भारत के उत्तराखंड राज्य में अगले पांच दिनों के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है, वही देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर यमुना नदी के जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी देखी गई और आज सुबह सात बजे नदी का जलस्तर 205.48 मीटर रिकॉर्ड किया गया, स्थानीय मीडिया ने बताया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार रात आठ बजे जलस्तर 293.15 मीटर था लेकिन सोमवार सुबह श्रीनगर बांध से अलकनंदा नदी का पानी छोड़े जाने के कारण उत्तराखंड के देवप्रयाग में गंगा खतरे के निशान को और हरिद्वार में चेतावनी स्तर को पार कर गई।
वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को उत्तराखंड में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया वहीं उत्तराखंड में कई जगहों पर रविवार को बारिश के कारण भूस्खलन से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं।
मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में काली नदी का जल स्तर 889 मीटर के चेतावनी स्तर को पार कर गया है, जबकि गंगा सहित कई अन्य नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं।
राजनीति
यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली में तीन जल उपचार संयंत्र बंद, पेयजल आपूर्ति प्रभावित
विचार-विमर्श करें