विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

भारत-दक्षिण अफ्रीका ने ग्लोबल साउथ की आवाज बनने का लिया संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 से 24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंचे।
Sputnik
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से व्यापार, रक्षा और निवेश सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।

"हमने भारत-दक्षिण अफ्रीका संबंधों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर चर्चा की। हमारी चर्चाओं में व्यापार, रक्षा और निवेश संबंध प्रमुखता से शामिल रहे। हम ग्लोबल साउथ की आवाज को भी मजबूत करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे," पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा।

South Africa's President Cyril Ramaphosa meets India's Prime Minister Narendra Modi
इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया पर कहा कि दोनों नेताओं ने रक्षा, कृषि, व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य, संरक्षण और लोगों से लोगों के संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग का भी जायजा लिया। गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।
Sputnik मान्यता
ब्रिक्स राष्ट्र वर्तमान वैश्विक व्यवस्था के लोकतंत्रीकरण के पक्ष में एकमत
विचार-विमर्श करें