नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन

'लोकतंत्र की जननी' प्रदर्शनी में G-20 प्रतिनिधियों का स्वागत करेगा AI निर्मित अवतार

प्रदर्शनी में स्वाधीनता पश्चात से आधुनिक युग में भारत की चुनाव परंपराओं को प्रदर्शित किया जाएगा, जो साल 1951-52 में पहले आम चुनाव से लेकर वर्ष 2019 लोक सभा चुनाव तक आए परिवर्तनों को रेखांकित करेगी।
Sputnik
G-20 शिखर सम्मेलन में भारत में 'लोकतंत्र की जननी' प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जहां राष्ट्राध्यक्षों और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों का स्वागत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से निर्मित 'अवतार' द्वारा किया जाएगा, जैसा कि स्थानीय मीडिया ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है।

"इस प्रदर्शनी में वैदिक काल से लेकर आधुनिक युग तक भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं का प्रदर्शन किया जाएगा। लिखावट के साथ इस AI अवतार का ऑडियो 16 वैश्विक भाषाओं में प्रस्तुत की गई है," अधिकारियों के हवाले से स्थानीय मीडिया ने बताया।

इसके अलावा भारत के लोकतांत्रिक लोकाचार के इतिहास को अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्थित 26 इंटरैक्टिव स्क्रीन के माध्यम से दर्शाया जाएगा।
वहीं, प्रदर्शनी क्षेत्र में हॉल के मध्य में एक घूमते हुए ऊंचे मंच पर रखी गई हड़प्पा काल की लड़की की प्रतिकृति मूर्ति भी खड़ी होगी।
9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित 18वें G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत का दौरा बहुत वैश्विक नेता करेंगे।
नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन
नई दिल्ली में G-20 देशों की कलाकृतियों को प्रदर्शित करता सांस्कृतिक गलियारा
विचार-विमर्श करें