गुरुवार (5 अक्तूबर) को पश्चिमी मीडिया में यह बात सामने आई है कि ChatGPT चलाने वाली कंपनी खुद की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिप्स बनाने पर विचार कर रही है।
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार OpenAI ने अभी तक आगे बढ़ने का कोई ठोस निर्णय नहीं किया है। लेकिन विषय से परिचित लोगों का कहना है कि कंपनी में कम से कम एक साल के लिए महंगे AI चिप्स की कमी का समाधान निकालने के कई विकल्प विचाराधीन हैं। इनमें खुद की चिप्स के निर्माण के साथ-साथ Nvidia जैसे अन्य चिपमेकर्स के साथ अधिक निकटता से काम करना तथा Nvidia से आगे बढ़ते हुए अपने आपूर्तिकर्ताओं में विविधता लाना सम्मिलित है।
ज्ञात हुआ है कि OpenAI के महानिदेशक सैम ऑल्टमैन ने बड़ी संख्या में AI चिप्स की खरीद को कंपनी की प्राथमिकता बनाया है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से ग्राफिक्स प्रोसेसिंग इकाइयों की कमी के बारे में शिकायत की है। बता दें कि AI चिप्स के क्षेत्र में Nvidia की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है (कंपनी चिप्स के वैश्विक बाजार के लगभग 80 प्रतिशत को नियंत्रित करती है)।
बता दें कि अगर OpenAI वास्तव में अपनी खुद की AI चिप्स बनाने की योजना के अनुरूप बढ़ी, तो कंपनी Google और Amazon सहित तकनीकी उद्योग के ऐसे दिग्गजों सम्मिलित हो जाएगा, जिन्होंने चिप उत्पादन को इन-हाउस में स्थानांतरित कर दिया है।