ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

1 लाख से अधिक हैक किए गए ChatGPT खाते बेचे गए, भारत और पाकिस्तान सूची में शीर्ष पर

© AP Photo / Richard DrewChatGPT
ChatGPT - Sputnik भारत, 1920, 23.06.2023
सब्सक्राइब करें
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल ChatGPT के प्राइवेसी को लेकर शुरू से ही सवाल उठ रहे हैं। अधिकतर एक्सपर्ट का मानना है कि ChatGPT जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल के साथ यूजर्स का डाटा सुरक्षित नहीं है। अब यह बिलकुल सत्य सिद्ध होता दिख रहा है।
ChatGPT के एक लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं का डेटा ऑनलाइन लीक हो गया, जिसमें सबसे अधिक यूजर्स भारत और पाकिस्तान के हैं।
सिंगापुर स्थित साइबर सुरक्षा समूह ग्रुप-IB की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग एक लाख से अधिक ChatGPT अकाउंट की निजी जानकारी लीक हो गई है और डार्क वेब पर डेटा की बिक्री हो रही है। यह डेटा लीक जून 2022 से मई 2023 के बीच का है।
"भारत (12,632), पाकिस्तान (9,217), और ब्राज़ील (6,531) उन शीर्ष देशों में से थे जहां उपयोगकर्ता साइबर हमले से प्रभावित हुए थे," ग्रुप-IB की थ्रेट इंटेलिजेंस यूनिट ने खुलासा किया।
साइबर फर्म के शोधकर्ताओं ने कहा कि चोरी हुए ChatGPT क्रेडेंशियल्स को लोकप्रिय रैकोन मैलवेयर के कारण एक्सेस किया गया था।
'Cyberlaw' expert and advocate of India's Supreme Court Pavan Duggal - Sputnik भारत, 1920, 17.06.2023
Sputnik मान्यता
क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्राइवेसी के लिए खतरा है? जानिए एक्सपर्ट की राय
बता दें कि इससे पहले मई महीने में भी ChatGPT का डेटा लीक हुआ था जिसके बाद कई प्रमुख कंपनियों ने ChatGPT को बैन किया था।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала