विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

ChatGPT की पेरेंट कंपनी OpenAI खुद की चिप्स बनाने पर विचार कर रही है: रिपोर्ट

© AP Photo / Ng Han GuanFILE - A Chinese microchip is seen through a microscope set up at the booth for the state-controlled Tsinghua Unigroup project which is aimed at driving China's semiconductor ambitions during the 21st China Beijing International High-tech Expo in Beijing, China, on May 17, 2018. China has imposed export curbs on two metals used in computer chips and solar cells, expanding a squabble with Washington over high-tech trade ahead of Treasury Secretary Janet Yellen's visit to Beijing this week.
FILE - A Chinese microchip is seen through a microscope set up at the booth for the state-controlled Tsinghua Unigroup project which is aimed at driving China's semiconductor ambitions during the 21st China Beijing International High-tech Expo in Beijing, China, on May 17, 2018. China has imposed export curbs on two metals used in computer chips and solar cells, expanding a squabble with Washington over high-tech trade ahead of Treasury Secretary Janet Yellen's visit to Beijing this week. - Sputnik भारत, 1920, 06.10.2023
सब्सक्राइब करें
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला ChatGPT चैटबॉट बनाने वाली कंपनी OpenAI खुद की चिप्स बनाना चाहती है। कंपनी संभावित मार्ग खोज कर रही है।
गुरुवार (5 अक्तूबर) को पश्चिमी मीडिया में यह बात सामने आई है कि ChatGPT चलाने वाली कंपनी खुद की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिप्स बनाने पर विचार कर रही है।
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार OpenAI ने अभी तक आगे बढ़ने का कोई ठोस निर्णय नहीं किया है। लेकिन विषय से परिचित लोगों का कहना है कि कंपनी में कम से कम एक साल के लिए महंगे AI चिप्स की कमी का समाधान निकालने के कई विकल्प विचाराधीन हैं। इनमें खुद की चिप्स के निर्माण के साथ-साथ Nvidia जैसे अन्य चिपमेकर्स के साथ अधिक निकटता से काम करना तथा Nvidia से आगे बढ़ते हुए अपने आपूर्तिकर्ताओं में विविधता लाना सम्मिलित है।
ज्ञात हुआ है कि OpenAI के महानिदेशक सैम ऑल्टमैन ने बड़ी संख्या में AI चिप्स की खरीद को कंपनी की प्राथमिकता बनाया है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से ग्राफिक्स प्रोसेसिंग इकाइयों की कमी के बारे में शिकायत की है। बता दें कि AI चिप्स के क्षेत्र में Nvidia की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है (कंपनी चिप्स के वैश्विक बाजार के लगभग 80 प्रतिशत को नियंत्रित करती है)।
बता दें कि अगर OpenAI वास्तव में अपनी खुद की AI चिप्स बनाने की योजना के अनुरूप बढ़ी, तो कंपनी Google और Amazon सहित तकनीकी उद्योग के ऐसे दिग्गजों सम्मिलित हो जाएगा, जिन्होंने चिप उत्पादन को इन-हाउस में स्थानांतरित कर दिया है।
Semi-conductor chips are assembled and organized on a workbench before a ribbon-cutting ceremony to mark the opening of a Nanotronics manufacturing center at the Brooklyn Navy Yard, Wednesday, April 28, 2021, in the Brooklyn borough of New York. - Sputnik भारत, 1920, 20.07.2023
विश्व
अगर अमेरिका चिप सेक्टर पर और प्रतिबंध लगाएगा तो हम देंगे जवाब: चीन
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала