फ़िलिस्तीनी हमास आंदोलन ने शनिवार (7 अक्तूबर) को इज़रायल पर हमला करके 'अल-अक्सा बाढ़' सैन्य अभियान की शुरुआत की घोषणा की। हमास-नियंत्रित गाजा पट्टी से हजारों राकेट दागे गए। साथ ही हमास के लड़ाकों ने इज़रायल के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ की।
वहीं, इज़रायल ने गाजा पट्टी में हमास के विरुद्ध 'ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स' का आरंभ किया। इज़रायली सेना गाजा पट्टी पर बड़े पैमाने में बमबारी करने लगी है।
इज़रायली सेना ने जानकारी दी कि उसने 9 अक्टूबर की रात को गाजा पट्टी में हमास व इस्लामिक जिहाद आंदोलन से जुड़े 500 से अधिक ठिकानों पर राकेट हमले किए। इज़रायली सेना के अनुसार इनमें आठ मुख्यालय और साथ ही तीन सुरंगें भी शामिल हैं, जिनके माध्यम से गाजा पट्टी को हथियारों की आपूर्ति की जाती थी।
तनाव बढ़ने के बीच इज़रायली सरकार ने गाजा पट्टी में बिजली की आपूर्ति रोक दी है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उन्होंने इजरायली बिजली कंपनी को गाजा पट्टी में बिजली आपूर्ति बंद करने का आदेश दिया है।
गाजा पट्टी की जगहों पर इज़रायली बमबारी के बाद तबाही के दृश्य Sputnik की तस्वीरों में देखें।