Обломки зданий, пострадавших в результате ракетных ударов ВС Израиля по Газе - Sputnik भारत, 1920
इज़राइल-हमास युद्ध

फिलीस्तीन-इज़राइल के बढ़ते विवाद के बारे में अब तक क्या मालूम है?

© AFP 2023 OREN ZIVAn Israeli soldier take cover behind a car as he looks toward bodies on a main road near the Gevim Kibbutz, close to the border with Gaza on October 7, 2023.
An Israeli soldier take cover behind a car as he looks toward bodies on a main road near the Gevim Kibbutz, close to the border with Gaza on October 7, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 08.10.2023
सब्सक्राइब करें
इज़राइल पर 7 अक्तूबर को फिलिस्तीनी लड़ाकों ने आक्रमण कर दिया था। फिलिस्तीन से सटे इजरायली क्षेत्रों पर लगभग हजारों रॉकेट दागे गए थे। इजरायली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने युद्ध की स्थिति का उद्घोष किया है।
फिलिस्तीनी हमास आंदोलन ने 7 अक्तूबर को इज़राइल के विरुद्ध 'अल-अक्सा बाढ़' सैन्य अभियान की शुरुआत की घोषणा की थी। जवाब में इज़राइल के रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में हमास के विरुद्ध 'ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स' का आरंभ किया।

फिलीस्तीन-इज़राइल के मध्य ताज़ा संघर्ष को लेकर अब तक क्या ज्ञात है

इज़राइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ऑपरेशन के पहले चरण की समाप्ति और इज़राइल में अधिकांश शत्रु ताकतों के विनाश की घोषणा की।
हमास ने कहा कि उसके समर्थक इज़राइल में लड़ाई जारी रखे हुए हैं।
इज़राइली सेना ने गाजा पट्टी में एक बंद सैन्य क्षेत्र बनाने की घोषणा की, जबकि पूरे इज़राइल में "विशेष सुरक्षा स्थिति" बढ़ाई गई।
इज़राइल ने गाजा पट्टी में बिजली, ईंधन और सामान की आपूर्ति में कटौती करने का निर्णय किया है।
इजरायली सेना हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर गाजा पट्टी पर आक्रमण करती रहती है।
मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने कहा कि इजरायली गोलाबारी के कारण गाजा में कम से कम 20 हज़ार लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा।
इज़राइल और लेबनान के मध्य सीमा पर भी स्थिति खराब हो गई है, इज़राइल रक्षा बलों ने गोलीबारी के प्रतिउत्तर लेबनान पर आक्रमण किया।
मीडिया ने इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय के माध्यम से कहा कि इज़राइल में घायलों और अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या बढ़कर 1,864 हो गई है, 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा पर इज़रायली हमलों में मरने वालों की संख्या 256 हुई, जबकि 1,788 अन्य घायल हो गए हैं।
व्हाइट हाउस ने कहा, अमेरिका शत्रुों की गुप्त जानकारी सहित इजरायल को सहायता प्रदान करेगा।
8 अक्टूबर को सुबह 3 बजे से रूसी संघीय वायु परिवहन एजेंसी रोसावियात्सिया ने रूस से इजरायली हवाई अड्डों के लिए रात की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया।
इज़राइल रक्षा बलों ने कहा कि उसने गाजा पट्टी में ''400 से अधिक हमास लड़ाकों को मार डाला'' और दर्जनों को पकड़ लिया है।
Israeli Minister of Defence Yoav Gallant speaks during a joint statement with his U.S. counterpart, Secretary of Defense Lloyd Austin following their meeting at Ben Gurion International Airport in Thursday, March 9, 2023.  - Sputnik भारत, 1920, 08.10.2023
इज़राइल-हमास युद्ध
Live Updates: इजरायल ने युद्ध स्थिति की आधिकारिक घोषणा की
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала