इज़राइल-हमास युद्ध

रूस गाजा पट्टी की आबादी के लिए पहुंचाएगा 60 टन मानवीय सहायता

रूसी आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि मंत्रालय के दो विशेष विमान गाजा पट्टी की आबादी के लिए भोजन और व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए उपयोग में आने वाले उत्पादों सहित 60 टन मानवीय सामान पहुंचाएंगे।
Sputnik

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “रूसी आपातकालीन स्थिति मंत्रालय के दो विशेष विमान गाजा पट्टी की आबादी के लिए 60 टन मानवीय सामान पहुंचाएंगे जिसमें भोजन, गद्दे, तकिए, व्यक्तिगत स्वच्छता से जुड़े उत्पाद इत्यादि सम्मिलित हैं।"

ज्ञात है कि रूसी आपातकालीन स्थिति मंत्रालय के Il-76 विमानों ने रूस में ग्रोज़्नी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मिस्र के लिए उड़ान भरी है। मिस्र की रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रतिनिधि प्राप्त मानवीय सहायता को गाजा पट्टी की आबादी तक पुनर्निर्देशित करेंगे।
आपको स्मरण दिला दें कि 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी आंदोलनकारी संगठन हमास ने इज़राइल पर आक्रमण करके 'अल-अक्सा बाढ़' सैन्य अभियान आरंभ किया था। गाजा पट्टी से इज़राइल की ओर हजारों रॉकेट दागे गए थे, हमास के लड़ाकों ने इज़राइल के सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ की थी। इसके प्रतिउत्तर में की गई कार्रवाई में इजराइली रक्षा सेना ने गाजा पट्टी में हमास के विरुद्ध 'ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स' की घोषणा की।
रूसी विदेश मंत्रालय ने दोनों पक्षों से शत्रुता रोकने का आह्वान किया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अनुसार मध्य पूर्व संकट का समाधान दो-राज्य सिद्धांत के आधार पर ही संभव है, जिसके अंतर्गत यरुशलम के साथ राजधानी के रूप में एक संप्रभु फिलिस्तीनी राज्य का निर्माण करना होगा।
Sputnik मान्यता
इज़राइल-फिलिस्तीन संघर्ष के पश्चिमी मीडिया कवरेज पर विश्वास क्यों नहीं करना चाहिए? विशेषज्ञ की राय
विचार-विमर्श करें