विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पाकिस्तान में पासपोर्ट जारी करने में देरी से विदेश जाने वाले अधर में

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में पासपोर्ट बनाने के लिए जरूरी लेमिनेशन पेपर की कमी होने के कारण पूरे देश में पासपोर्ट बनाने में बहुत ज्यादा देरी हो रही है, जिसकी वजह से कई लोग विदेश नहीं जा पा रहे हैं।
Sputnik
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि पाकिस्तान के आव्रजन और पासपोर्ट महानिदेशालय (DGI&P) के अनुसार लेमिनेशन पेपर आमतौर पर फ्रांस से आयात किया जाता है और इसमें देरी होने के कारण देश भर में यात्रा दस्तावेज़ यानी पासपोर्ट की कमी हो गई है।
पासपोर्ट जारी न होने पर DGI&P से पुछा गया तब आंतरिक मंत्रालय के मीडिया महानिदेशक कादिर यार तिवाना ने बताया कि सरकार संकट से निपटने की पूरी कोशिश कर रही है।

"स्थिति जल्द ही नियंत्रण में होगी और पासपोर्ट जारी करना सामान्य रूप से जारी रहेगा," तिवाना ने कहा।

पाकिस्तान के नागरिक इससे बहुत परेशान हैं क्योंकि जो लोग काम या पढ़ने के सिलसिले में विदेश जाने को तैयार थे पासपोर्ट जारी न होने के कारण वे लोग अब फंस गए हैं।
यह पहली बार नहीं है, इससे पहले साल 2013 में भी DGI&P द्वारा प्रिंटरों को पैसा देने और लेमिनेशन पेपर की कमी के कारण पासपोर्ट की छपाई इसी तरह रुक गई थी।
विदेश जाने के लिए पासपोर्ट एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो किसी भी देश के नागरिक के लिए आवश्यक है और जो हर देश द्वारा अपने नागरिकों को जारी किया जाता है।
विचार-विमर्श करें