विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

एक हफ्ते में अफगानिस्तान की राजधानी में हुए दूसरे हमले की दाएश ने ली जिम्मेदारी

हाल के दिनों में यह दूसरा हमला है, इससे पहले दाएश* ने रविवार को एक बस में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी भी ली थी, जिसमें दश्त-ए-बारची पड़ोस में कम से कम पांच लोग मारे गए थे।
Sputnik
दुनिया भर के आतंकवादी समूहों में से एक दाएश (ISIS) ने अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी काबुल में एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट की जिम्मेदारी ली है, इस विस्फोट में कम से कम तीन लोग मारे गए।
अफगानिस्तान में इस समूह द्वारा किया गया आतंकवादी हमला एक सप्ताह में दूसरा घातक हमला है।

दाएश समूह ने अपने टेलीग्राम चैनल पर जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने "पुल-ए-चरकी जेल के कर्मचारियों को ले जा रहे एक वाहन पर एक विस्फोटक उपकरण का विस्फोट किया।"

मीडिया ने काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान के हवाले से बताया कि मंगलवार को पूर्वी काबुल में एक मिनीवैन के पास गाड़ी में छिपाए गए बम से तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। हालांकि, हमले के बाद इसमे शामिल एक संदिग्ध को काबू कर लिया गया और उसने इस हमले में शामिल होना कबूल कर लिया है।
*दाएश रूस में आतंकी गतिविधि के कारण प्रतिबंधित है।
राजनीति
मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद 78 साल की कैद की सज़ा काट रहा है: संयुक्त राष्ट्र
विचार-विमर्श करें