ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

हाथी ने ओडिशा के बारीपदा में मचाया उत्पात, वापस सिमिलिपाल जंगल की ओर खदेड़ा गया

वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी के खतरे की वजह से इलाके के सभी लोगों से घर के अंदर ही रहने का अनुरोध किया।
Sputnik
भारत में ओडिशा राज्य के मयूरभंज जिले के बारीपदा शहर में देर रात एक हाथी ने उत्पात मचा कर रख दिया। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
गुरुवार को एक हाथी बारीपदा शहर के एमकेसी हाई स्कूल में घुस गया, जिसके बाद छात्रों में दहशत फैल गई। इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उसे वापस जंगल की ओर खदेड़ दिया।

बारीपदा डीएफओ संतोष कुमार जोशी ने भारतीय मीडिया को बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने हाथी को सफलतापूर्वक संसोल के पास सिमिलिपाल जंगल में सुरक्षित वापस भेज दिया है।

हालांकि, अभी भी वन विभाग की चार टीमें हाथी के मूवमेंट पर नजर रख रही हैं।
ऑफबीट
तेंदुए के शावक को मां से मिलाने की कोशिश में जुटी वन विभाग की टीम
विचार-विमर्श करें