पेसकोव ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि इस यात्रा की व्यवस्था राजनयिक चैनलों के माध्यम से की जा रही है।
पेसकोव ने कहा, "किसी भी स्थिति में बैठकें इस वर्ष की पहली छमाही में होंगी। हम आशा करते हैं कि बहुपक्षीय प्रारूप में बैठक के अलावा द्विपक्षीय बातचीत भी होगी। निःसंदेह, भारत के प्रधानमंत्री के पास भी हमारे देश की यात्रा करने का आधिकारिक निमंत्रण है।"
बता दें कि इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को फ़ोन पर राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और रूसी राष्ट्र की भलाई और समृद्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की।
गौरतलब है कि रूस के वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 15 से 17 मार्च तक हुए तीन दिवसीय चुनाव में आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 87.28% वोटों के साथ ऐतिहासिक रिकॉर्ड जीत हासिल की, जिससे वे 2030 तक अपने पद पर बने रहेंगे।