भारत-रूस संबंध
मॉसको-दिल्ली रिश्तों की दैनिक सूचना। चिरस्थायी संबंधों को गहराई से देखें!

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस आने का निमंत्रण मिला है: क्रेमलिन

© Photo : Indian PM Office / Modi Meets Putin in DelhiModi Putin Meet
Modi Putin Meet - Sputnik भारत, 1920, 21.03.2024
सब्सक्राइब करें
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने गुरुवार को कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस आने के लिए आमंत्रित किया गया है।
पेसकोव ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि इस यात्रा की व्यवस्था राजनयिक चैनलों के माध्यम से की जा रही है।

पेसकोव ने कहा, "किसी भी स्थिति में बैठकें इस वर्ष की पहली छमाही में होंगी। हम आशा करते हैं कि बहुपक्षीय प्रारूप में बैठक के अलावा द्विपक्षीय बातचीत भी होगी। निःसंदेह, भारत के प्रधानमंत्री के पास भी हमारे देश की यात्रा करने का आधिकारिक निमंत्रण है।"

बता दें कि इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को फ़ोन पर राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और रूसी राष्ट्र की भलाई और समृद्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की।
गौरतलब है कि रूस के वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 15 से 17 मार्च तक हुए तीन दिवसीय चुनाव में आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 87.28% वोटों के साथ ऐतिहासिक रिकॉर्ड जीत हासिल की, जिससे वे 2030 तक अपने पद पर बने रहेंगे।
Russia President Putin Putin meets his authorised representatives for the presidential election campaign in the Andreyevsky Hall of the Great Kremlin Palace, Russia, Wednesday, March 20, 2024. - Sputnik भारत, 1920, 20.03.2024
रूस की खबरें
राष्ट्रपति पुतिन ने अपने चुनाव अभियान की सफलता के बाद नई जीत का किया वादा
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала