विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

तुर्बत स्थित पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नौसैनिक हवाई अड्डे पर BLA का हमला

यह तुर्बत में BLA मजीद ब्रिगेड द्वारा सप्ताह का दूसरा और इस साल का तीसरा हमला है। पहले 29 जनवरी को BLA ने माच शहर को निशाना बनाया था, इसके बाद 20 मार्च को ग्वादर में सैन्य खुफिया मुख्यालय पर हमला किया था।
Sputnik
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नौसैनिक हवाई स्टेशन तुर्बत में पीएनएस सिद्दीकी पर हमला हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है।
द बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन BLA की माजिद ब्रिगेड ने तुर्बत स्थित नौसेना एयरबेस पर हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जाता है कि मजीद ब्रिगेड बलूचिस्तान में चीन के निवेश की आलोचना करती रही है और चीन और पाकिस्तान दोनों पर क्षेत्र के संसाधनों का शोषण करने का आरोप लगाती रही है।

मीडिया ने आगे बताया कि तुर्बत में भारी तादाद में सैन्य गतिविधि देखी गई। इसके अलावा, हमले में तीन घंटे से अधिक समय तक भारी गोलीबारी और विस्फोट जारी रहे। BLA ने दावा किया कि उसने हमले में "एक दर्जन से अधिक" पाकिस्तानी कर्मियों को मार डाला।
इसके अलावा, BLA ने एक ऑडियो क्लिप भी जारी की, जिसमें कथित तौर पर उसके एक लड़ाके ने पीएनएस सिद्दीकी पर हमला किया था, जहाँ लड़ाके ने दावा किया था कि विभिन्न वाहनों को निशाना बनाया गया। हमले के जवाब में टीचिंग हॉस्पिटल टर्बेट में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
विश्व
पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमलों में कम से कम 15 लोग मारे गए: पाकिस्तानी सेना
विचार-विमर्श करें