भारत में हाल ही में हुए आम चुनावों को समय पर करवाने के लिए भारतीय वायुसेना ने कुल 1000 घंटे की उड़ान भरी, भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा।
वायुसेना ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और चुनाव अधिकारियों को देश के दूरदराज़ इलाक़ों तक पहुंचाने के लिए 1750 उड़ान भरीं।
lAF during the General Elections-2024 in India
© Photo : X/@PIB_India
इस काम में मुख्य रूप से MI-17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल हुआ जो भारतीय वायुसेना का सबसे महत्वपूर्ण मध्यम भार उठाने वाला हेलीकॉप्टर है। इसके अलावा स्वदेशी एएलएच और चेतक हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया।
सबसे बड़ी भूमिका वायुसेना के सबसे भरोसेमंद MI-17 हेलीकॉप्टरों ने निभाई।
Indian Air Force's Mi 17
© AP Photo / Altaf Qadri
वायुसेना दूरदराज़ के इलाक़ों में तैनात सैनिकों को तैनात करने और रसद पहुंचाने के लिए इनका लगातार इस्तेमाल करती है। वायुसेना में इनकी तादाद 100 से ज्यादा है।