राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

भारत और बांग्लादेश ने रक्षा और आतंकवाद विरोधी सहयोग पर की चर्चा

बांग्लादेश की वर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना दो दिनों के भारत के दौरे पर नई दिल्ली पहुंचीं। नई सरकार के गठन के बाद वे राजकीय स्तर पर पहली विदेशी अतिथि बन गईं।
Sputnik
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के नेताओं ने डिफेंस सहयोग और आतंकवाद विरोध पर द्विपक्षीय चर्चा की। दोनों देशों के प्रधानमंत्री के मध्य हो रही भेंट के दौरान उन्होंने व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर वार्ता आरंभ करने पर सहमति व्यक्त की।
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शुक्रवार की शाम को भारत पहुंचीं। जनवरी में प्रधानमंत्री के रूप में अपना पांचवां कार्यकाल आरंभ करने के बाद यह उनका पहला आधिकारिक दौरा है।

नरेंद्र मोदी ने अपनी बांग्लादेश समकक्ष शेख हसीना के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि “रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के लिए हमने रक्षा उत्पादन से लेकर सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण तक विस्तृत चर्चा की। हमने आतंकवाद, कट्टरवाद और सीमा के शांतिपूर्ण प्रबंधन पर अपनी सहभागिता को मजबूत करने का निश्चय किया है।“

डिजिटल साझेदारी, हरित साझेदारी, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा तथा रेलवे संपर्क पर कई समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए गए।

भारतीय प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "आज की मुलाकात इसलिए विशेष है क्योंकि प्रधानमंत्री शेख हसीना हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में हमारी पहली राजकीय अतिथि हैं। बांग्लादेश हमारी ‘नेबरहुड फर्स्ट’ पॉलिसी और ‘एक्ट ईस्ट’ पॉलिसी, विजन सागर और इंडो-पैसिफिक विजन के संगम पर आधारित है। पिछले वर्ष में हमने मिलकर लोक कल्याण की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की हैं।"

पीएम मोदी ने दोनों देशों के मध्य संबंधों पर जोर देते हुए भारत और बंदलदेश द्वारा आरंभ किए गए पहलुओं को लेकर भी बात की।

मोदी ने आगे कहा, "दोनों देशों के मध्य भारतीय रुपये में व्यापार शुरू हो गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सेवा सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। भारत और बांग्लादेश के मध्य पहली क्रॉस-बॉर्डर मैत्री पाइपलाइन पूरी हो गई है। भारतीय ग्रिड के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश को बिजली का निर्यात ऊर्जा क्षेत्र में उप-क्षेत्रीय सहयोग का पहला उदाहरण बन गया है। सिर्फ एक वर्ष में इतने सारे क्षेत्रों में इतनी बड़ी पहल को लागू करना हमारे संबंधों की गति और पैमाने को दर्शाता है।"

इसी समय शेख हसीना ने भारतीय सरकार के गर्मजोशी स्वागत के लिए आभार जताया।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा, “बांग्लादेश के बारहवें संसदीय चुनाव और जनवरी में हमारी नई सरकार के गठन के बाद यह किसी भी देश की मेरी पहली द्विपक्षीय यात्रा है। भारत हमारा प्रमुख पड़ोसी, विश्वसनीय मित्र और क्षेत्रीय साझेदार है। बांग्लादेश भारत के साथ हमारे संबंधों को बहुत महत्व देता है, जो 1971 में हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान आरंभ हुए थे।“
मोदी को बांग्लादेश आने का निमंत्रण देते हुए शेख हसीना ने कहा कि उनकी यात्रा से भारत के साथ मैत्री का मार्ग मजबूत किया जाएगा।
राजनीति
भारत को बदनाम कर पश्चिम कर रहा है वैश्विक स्तर पर 'खालिस्तानी संपत्तियों' की रक्षा
विचार-विमर्श करें