15 जुलाई तक थाईलैंड के ताक प्रदेश के वचिराप्रकन में थाई सेना के सैनिकों के साथ यह साझा अभ्यास किया जाएगा। दोनों देशों के सैनिक इस अभ्यास में आपसी सैनिक सहयोग के सबक सीखेंगे।
अभ्यास में जंगलों और शहरी इलाक़ों में आतंकवाद विरोधी अभियानों में दोनों देशों के सैनिकों की क़ाबिलियत को बढ़ाने में सहायता मिलेगी। इस दौरान सैनिकों की ऊंचे दर्जे की शारीरिक क्षमता, साथ मिलकर योजना बनाने और साझा कार्रवाई करने की परीक्षा भी होगी।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि साझा कार्रवाई के दौरान साझा ऑपरेशन सेंटर बनाना, चौकसी और टोह लेने के ठिकाने बनाना, ड्रोन से कार्रवाई करना और दुश्मन की ऐसी कार्रवाइयों को रोकना जैसे काम किए जाएंगे।
इस अभ्यास में दुश्मन के इलाक़े में छोटी टुकड़ियों में घुसना और बाहर आना, घेरा डालना और तलाशी लेना, आतंकवादियों के छिपने के लिए इस्तेमाल हो रहे घरों में घुसना जैसी उन कार्रवाईयों का भी अभ्यास किया जाएगा जिनकी आतंकवाद विरोधी अभियानों में ज़रूरत होती है।