डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय सैनिक दल थाईलैंड रवाना, 1 से 15 जुलाई तक होगा साझा अभ्यास 'मैत्री'

भारत और थाईलैंड के बीच होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री के लिए भारतीय सैनिकों का दल 1 जुलाई को थाईलैंड रवाना हो गया। इस दल में मुख्य रूप से लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट के सैनिक हैं जिनके साथ थोड़ी संख्या में दूसरी सहायक सेवाओं के सैनिक शामिल हैं।
Sputnik
15 जुलाई तक थाईलैंड के ताक प्रदेश के वचिराप्रकन में थाई सेना के सैनिकों के साथ यह साझा अभ्यास किया जाएगा। दोनों देशों के सैनिक इस अभ्यास में आपसी सैनिक सहयोग के सबक सीखेंगे।
अभ्यास में जंगलों और शहरी इलाक़ों में आतंकवाद विरोधी अभियानों में दोनों देशों के सैनिकों की क़ाबिलियत को बढ़ाने में सहायता मिलेगी। इस दौरान सैनिकों की ऊंचे दर्जे की शारीरिक क्षमता, साथ मिलकर योजना बनाने और साझा कार्रवाई करने की परीक्षा भी होगी।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि साझा कार्रवाई के दौरान साझा ऑपरेशन सेंटर बनाना, चौकसी और टोह लेने के ठिकाने बनाना, ड्रोन से कार्रवाई करना और दुश्मन की ऐसी कार्रवाइयों को रोकना जैसे काम किए जाएंगे।

इस अभ्यास में दुश्मन के इलाक़े में छोटी टुकड़ियों में घुसना और बाहर आना, घेरा डालना और तलाशी लेना, आतंकवादियों के छिपने के लिए इस्तेमाल हो रहे घरों में घुसना जैसी उन कार्रवाईयों का भी अभ्यास किया जाएगा जिनकी आतंकवाद विरोधी अभियानों में ज़रूरत होती है।
डिफेंस
अंडरवाटर युद्ध में आत्मनिर्भरता: सरकार ने भारत की अगली पनडुब्बी परियोजना को दी मंजूरी
विचार-विमर्श करें