डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय सेना ने 9 महीने पहले लापता हुए अपने तीन साथियों के शव निकाले

किसी साथी को पीछे नहीं छोड़ने की परंपरा को निभाते हुए भारतीय सेना ने 22 दिनों की मेहनत के बाद 18300 फीट की ऊंचाई पर लापता हुए अपने तीन साथियों के शव खोज लिए हैं। ये सभी पिछले साल 8 अक्टूबर को एक पर्वतारोहण अभियान के दौरान बर्फीले तूफ़ान में दब गए थे।
Sputnik
इस खोज अभियान का नेतृत्व भारतीय सेना के हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) के डिप्टी कमांडेट ब्रिगेडियर एस.एस. शेखावत ने किया। इस अभियान में भारतीय सेना के 88 माहिर पर्वतारोही शामिल थे।
HAWS ने इस साल मौसम साफ़ होते ही 18 जून को ऑपरेशन RTG शुरू किया। ऑपरेशन का नाम तीनों साथियों हवलदार रोहित, हवलदार ठाकुर बहादुर और नायक गौतम के सम्मान में रखा गया था।
4 जुलाई को डोगरा स्काउट के हवलदार रोहित का शव 30 फीट बर्फ के नीचे से निकाल लिया गया। 7 जुलाई को हवलदार ठाकुर बहादुर और 8 जुलाई को नायक गौतम राजबंशी का शव भी तलाश कर लिया गया। सभी शव सैनिक सम्मान के साथ परिवारजनों के पास भेज दिए गए हैं। पिछले साल पर्वतारोहण दुर्घटना का शिकार हुए HAWS के दल का कोई सदस्य अब लापता नहीं है।
डिफेंस
ब्राज़ील की सेना अधिग्रहण के लिए भारत के आकाश मिसाइल का मूल्यांकन कर रही है: रिपोर्ट
विचार-विमर्श करें