रूस की खबरें

ब्रिक्स एक बहुपक्षीय डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म बनाने की तैयारी में

10 जुलाई से शुरू हुए 10वें ब्रिक्स संसदीय फोरम का आज आखिरी दिन है। इसका आयोजन रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में रूस की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
Sputnik
रूसी वित्त मंत्रालय और बैंक ऑफ रूस ब्रिक्स संगठन देशों के साथ मिलकर एक बहुपक्षीय डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म ब्रिक्स ब्रिज बना सकते हैं।
रूस की संसद के ऊपरी सदन संघीय परिषद की अध्यक्ष वेलेंटिना मतविएन्को ने ब्रिक्स संसदीय मंच पर अपने भाषण के दौरान कहा कि अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक और वित्तीय प्रणाली में सुधार पर ब्रिक्स देशों के नेताओं के लिए रूस एक रिपोर्ट तैयार कर रहा है, जिसमें सभी के विचार और अनुरोधों की एक सूची होगी।

वेलेंटिना मतविएन्को ने ब्रिक्स संसदीय फोरम में कहा, "रूस के वित्त मंत्रालय और सेंट्रल बैंक ऑफ़ रूस ब्रिक्स समूह के भागीदारों के साथ मिलकर एक बहुपक्षीय डिजिटल निपटान और भुगतान प्लेटफॉर्म ब्रिक्स ब्रिज का निर्माण कर सकता है, जो ब्रिक्स सदस्य देशों के वित्तीय बाजारों को एक साथ लाने और आपसी व्यापार कारोबार को बढ़ाने में मदद करेगा।"

मतविएन्को ने आगे कहा कि इस मामले में ब्रिक्स देशों के केंद्रीय बैंकों की डिजिटल मुद्राओं का उपयोग किया जा सकता है, जिसकी दर राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्य से जुड़ी होगी।

उन्होंने कहा, "यह डिजिटल निपटान और भुगतान प्लेटफॉर्म विकेंद्रीकृत होगा, जिसमें कोई भी प्रतिभागी दूसरों के कार्यों को प्रतिबंधित नहीं कर पाएगा।"

रूस की खबरें
नव-औपनिवेशिक विचार वैश्विक स्तर पर ब्रिक्स के प्रयासों का विरोध कर रहे हैं: पुतिन
विचार-विमर्श करें