व्यापार और अर्थव्यवस्था

भारत और कंबोडिया ने निवेश संधि एवं UPI आधारित डिजिटल भुगतान सहयोग पर चर्चा की

© Photo : Social Media Unified Payments Interface (UPI)
Unified Payments Interface (UPI) - Sputnik भारत, 1920, 20.06.2024
सब्सक्राइब करें
दोनों पक्षों ने नए उत्पादों की पहचान करके व्यापार बास्केट के विविधीकरण, द्विपक्षीय निवेश संधि, भारतीय फार्माकोपिया की मान्यता और फार्मा क्षेत्र में सहयोग पर विचार-विमर्श किया।
भारत और दक्षिण पूर्व एशियाई देश कंबोडिया व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) आधारित डिजिटल भुगतान में सहयोग पर बातचीत कर रहे हैं, भारतीय वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी।

"बैठक में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) आधारित डिजिटल भुगतान में सहयोग के लिए चल रहे प्रयासों की प्रगति पर चर्चा की गई," बयान में कहा गया।

दरअसल बुधवार को व्यापार और निवेश पर भारत-कंबोडिया संयुक्त कार्य समूह (JWGTI) की दूसरी बैठक के दौरान इन मुद्दों के अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। JWGTI की पहली बैठक जुलाई 2022 में ऑनलाइन माध्यम से हुई थी।
भारत और कंबोडिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 में 366.44 मिलियन डॉलर से बढ़कर 2023-24 में 403.78 मिलियन डॉलर हो गया है।
भारत पहले ही संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे देशों के साथ UPI जैसी तत्काल भुगतान प्रणाली पर सहयोग कर चुका है।
Delegates walk past the logos of the BRICS summit during the 2023 BRICS Summit at the Sandton Convention Centre in Johannesburg on August 23, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 19.06.2024
Sputnik मान्यता
डी-डॉलरीकरण और आर्थिक विविधीकरण ने मलेशिया को ब्रिक्स की ओर किया आकर्षित
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала