पाकिस्तान की सरकार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है।
देश के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने सोमवार को कहा कि सरकार इमरान खान की PTI पार्टी पर रोक लगाने के लिए पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में मामला दर्ज कराएगी। यह फैसला उस समय आया है जब पाकिस्तान की अदालत ने आरक्षित सीटों के मामले में PTI के पक्ष में फैसला सुनाया था, जिसके बाद देश में चल रही गठबंधन सरकार दबाव में है।
इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए तरार ने कहा कि अगर देश को आगे बढ़ना है, तो वह PTI के वज़ूद में रहते हुए ऐसा नहीं कर सकते हैं।
"संघीय सरकार ने PTI पर रोक लगाने का फैसला किया है, और यह फैसला पार्टी के खिलाफ "विश्वसनीय सबूतों" के मद्देनजर लिया गया है," उन्होंने कहा।
सूचना मंत्री ने कहा कि सरकार पिछले हफ्ते PTI महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीटों के लिए दिए गए अपने फैसले के खिलाफ पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक समीक्षा याचिका भी पेश करेगी।
तरार ने मीडिया से बात करते हुए ज़िक्र किया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संसद में अर्थव्यवस्था के चार्टर का प्रस्ताव रखा था, लेकिन अक्लमंदी से उठाए इस कदम को गलती से कमजोरी का इशारा माना गया।